महाराष्ट्र पुलिस ने मंगलवार को ठाणे जिले से 40 बांग्लादेशी नागरिकों को फर्जी दस्तावेजों संग फिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि सभी बांग्लादेशी भिवंडी व उसके आस-पास के शहरों में अवैध तरीके से रह रहे थे।
ठाणे के DCP योगेश चौहान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सभी बांग्लादेशी नागरिक फर्जी दस्तावेज़ों के साथ गलत तरीके से भारत में रह रहे है। लगभग सभी के पास से पुलिस ने आधार और पैन कार्ड बरामद किया है, इनमें से एक बांग्लादेशी नागरिक के पास से पुलिस को पासपोर्ट भी मिला है।
महाराष्ट्र पुलिस ने भारतीय पासपोर्ट अधिनियम (PASSPORT ACT, 1967) व विदेशिय विषयक अधिनियम (Foreigners Act, 1946) मामला दर्ज कर लिया है।
अवैध तरीके से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ने के लिए महाराष्ट्र पुलिस की टीम ने एक जॉइंट ऑपरेशन चलाया था। पुलिस ने भिवंडी शहर व उसके आस पास के कई इलाकों में छापा मारा। इस दौरान पुलिस को शांती नगर से 20 व भिवंडी से 10 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ने में कामयाबी मिली। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए सभी बांग्लादेशी नागरिक भिवंडी व उसके आस-पास के इलाकों में मजदूरी का काम कर रहे थे।
महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि यह सभी बांग्लादेशी नागरिक अपने घर वालों तथा अन्य रिश्तेदारों से बात करने के लिए IMO App का प्रयोग करते थे। छापेमारी के दौरान पुलिस को इनके पास से आधार, पैन व पासपोर्ट के अलावा 28 मोबाइल फोन भी मिले जिसकी कुल कीमत लगभग 94,000 रुपये है।