You are here
Home > Politics >

जानें भाजपा ज्वाइन करने पर मनजिंदर सिंह सिरसा जी (Manjinder Singh Sirsa) ने क्या कहा?

Manjinder Singh Sirsa Joins BJP

Manjinder Singh Sirsa Joins BJP: शिरोमणि अकाली दल (SAD) के वरिष्ठ नेता व दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने गुरूवार को भाजपा की सदस्यता ले ली है। केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, गजेंद्र सिंह शेखावत व दुष्यंत गौतम की मौजूदगी में मनजिंदर सिंह सिरसा को पार्टी में शामिल किया गया।

बीजेपी में शामिल होने से पहले सिरसा ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और यह एलान कर दिया था कि वह DSGMC के आने वाले अगले चुनाव से खुद को दूर रखेंगे।

उन्होंने कहा, ”निजी कारणों से दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं। देश और दुनिया के सिखों ने काफी मान बक्शा है। अगले चुनाव से भी खुद को दूर रखूंगा। अपने सदस्य और शुभचिंतकों का धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने अब तक साथ दिया।”

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मनजिंदर सिंह सिरसा जी (Manjinder Singh Sirsa) ने क्या कहा?

सिरसा जी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, देश के गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं का सुक्रिया अदा करते हुए अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत की थी।

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के अध्यक्ष पद पर रहते हुए पंथ, देश व मानवता के लिए किये गए कामों के बारे में बताते हुए सिरसा जी ने कहा कि, ‘हमने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के माध्यम से देश व दुनिया में मानवता की सेवा की। जहां भी हमारे पंथ के लोगों को हमारी जरूरत पड़ी हम उधर गए और उनकी आवाज बुलंद की।’

इसके बाद सिरसा जी ने कहा कि उन्हें इस बात का बहुत गर्व है कि दिल्ली की जनता ने उन्हें दो बार MLA बनाया व शुरुवात में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के मेंबर के रूप में और फिर इसके अध्यक्ष के रूप में उन्हें लोगों की सेवा करने का अवसर मिला।सिरसा जी ने कहा कि इस दौरान उन्होंने देश और दुनिया में सिख पंथ का परचम लहराया, मानवता की एक मिशाल कायम की व लोगों को सिख गुरु व पंथ के बारे में अवगत करवाया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान देश भर के सिखों का मुद्दा गिनाते हुए सिरसा जी ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल (SAD) और भाजपा (BJP) काफी लंबे समय तक एक साथ (alliance) रहे है और इस दौरान हमने पुर देश में सिखों के बहुत से मुद्दों को मिल-जुल कर हल किया है। लेकिन आज कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सिखों के सामने काफी परेशानियां आ खड़ी हुई है। इन सभी मुद्दों से को सुलझाने और सिखों की आवाज बुलंद करने के लिए सबसे पहली जरुरत उस सरकार (भाजपा) की है जो इसका हल निकाल सके।

प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आश्वासन ।

सिरसा जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमित शाह से हुई मुलाकात की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि, ‘इस मुलाकात के दौरान मैंने देश भर में सिखों के विभिन्न मुद्दों पर गृह मंत्री से बात की और मझे इस बात की बेहद खुशी है कि उन्होंने ना सिर्फ मेरी बात सुनी बल्कि प्रधानमंत्री से भी मेरी बात करवाई।’

उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें देश के प्रधानमंत्री व गृह मंत्री ने सिख कौम के हर मुद्दे को हल करने का आश्वासन दिया है।

Manjinder Singh Sirsa quits Akali Dal and joins BJP ahead of Punjab Election 2022

तकरार और तनाव पैदा कर रहे है राजनैतिक लोग।

अंत में मनजिंदर सिंह सिरसा जी (Manjinder Singh Sirsa) ने सिखों, सरकार और हिंदुओं के बिच बढ़ रहे तनाव के बारे में भी बात की। उनका कहना था कि हम लोग आपसी भाई-चारा बनाकर और साथ मिलकर इस तकरार को कम कर सकते है।

उन्होंने कहा कि, ‘जिंदगी में एक बात हमेशा याद रखना कि एक समय था जब पूरे देश और खासकर कि उत्तर भारत के हिंदू परिवारों ने अपने बड़े बच्चों को सिख बनाया था। इस परंपरा को हमारे कुछ सियासी लोगों ने अपने लाभ के कारण खत्म कर दिया है, हमें अपने आपसी भाई-चारे से इसको वापस पहले जैसा बनाना है। ‘

Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top