पिछले 3 महीनें से वेतन ना मिलने के कारण सर्बिया में रह रहें पाकिस्तानी राजनायिकों ने इमरान खान के खिलाफ काफी अलग तरीके से अपना गुस्सा व्यक्त किया है। पाकिस्तानी राजनायिकों ने सर्बिया दूतावास (Serbia Embassy of Pakistan) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक गाना पोस्ट किया है। इस गाने का नाम है, ‘आपने घबराना नहीं’।
इस गाने को ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए पाकिस्तानी दूतावास ने लिखा कि, ‘पाकिस्तान में लगातार बढ़ती मुद्रास्फीति (inflation) ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है, आप (Imran Khan) हम लोगों से कब तक चुप रहने की उम्मीद कर सकते है। हमारे पिछले 3 महीनें की वेतन नहीं मिली है। बच्चों के स्कूल की फीस ना दे पाने के कारण उन्हें स्कूल से बाहर कर दिया गया है। क्या यही है नया पाकिस्तान?’
इसके बाद पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी ने अपने दूसरे ट्वीट में प्रधानमंत्री इमरान खान से माफ़ी मांगते हुए लिखा कि ‘मैं माफी चाहता हूं, लेकिन इसके आलावा मेरे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा था।’
क्या हैं ‘आपने घबराना नहीं’ गाने के बोल?
कोरोना संक्रमण के दौरान अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री अपने हर संबोधन की शुरुवात ‘आपने घबराना नहीं है’ कहते हुए करते थे। सोशल मीडिया पर भी इसका काफी मजाक उड़ता रहा है। लेकिन अब सर्बिया में पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारियों ने ‘आपने घबराना नहीं’ पर गाना बनाकर इमरान खान की पुरे विश्व भर में बदनामी कर दी है।
गाने में इमरान खान पर व्यंग करते हुए कहा गया है कि, ‘साबुन महंगा हो जाए तो आपने लगाना नहीं, आटा महंगा हो जाए तो आपने खाना नहीं, दवाई-सवाई छोड़ो, इलाज ना कराओ, बच्चों की पढाई रहने दो, फीसें ना भरो। पैसे जमा करके टैक्स तुम भरो, पेट को पट्टी बांधो और भूख से मरो। कौम को लोरी देने दो, कौम को जगाना नहीं। बेड़ा गर्क हो जाए पर आपने पछताना नहीं, आपने घबराना नहीं।