You are here
Home > India >

आज घर वापसी करेंगे शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी (Wasim Rizvi), इस्लाम छोड़कर अपनाएंगे हिंदू धर्म।

कुरान की 26 आयतें हटाने के लिए कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाने वाले शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी (Waseem Rizvi) आज हिंदू धर्म अपनाने जा रहे है।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार वसीम रिजवी (Waseem Rizvi) डासना देवी मंदिर शिव शक्ति धाम, गाजियाबाद में सनातन धर्म अपनाएंगे। वसीम रिजवी (Waseem Rizvi) की घर वापसी यति नरसिंहानंद गिरि महाराज की उपस्थिति में पूरे रिति-रिवाज के साथ होगी।

आप को बता दे कि वसीम रिजवी (Waseem Rizvi) अपने विवादित बयानों को लेकर अधिकांश सुर्खियों में रहे है। उन्होंने कुरान की 26 आयतों को हटाने के लिए उच्च न्यायलय का रूख किया था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए उनके ऊपर जुर्माना लगा दिया था। वसीम रिजवी (Waseem Rizvi) का कहना था कि इन 26 आयतों को बाद में जोड़ा गया है और यह आयतें गलत पैगाम देती है।

हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वसीम रिजवी (Waseem Rizvi) ने कहा था कि अगर वह मर जाए तो उनका अंतिम संस्कार हिंदू धर्म के अनुसार किया जाए (शरीर दफनाने की जगह जला दिया जाए।)

भाई ने तोड़ लिया है नाता

वसीम रिजवी (Waseem Rizvi) के छोटे भाई जहीर रिजवी (Zaheer Rizwi) ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करते हुए कहा था कि, ‘ मेरा, मेरी बहन का, व मेरी माँ का उनसे (Waseem Rizwi) कोई रिश्ता नहीं है।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top