You are here
Home > India >

धारा 370 के निरस्त होने के बाद, घाटी से कोई भी कश्मीरी पंडित/हिंदू विस्थापित नहीं हुआ है: केंद्रीय गृह मंत्रालय

After the repeal of Article 370 no Kashmiri Pandit/Hindu displaced from the valley

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया है कि धारा 370 के हटाए जाने के बाद से घाटी से कोई भी कश्मीरी पंडित व हिंदू विस्थापित (displaced) नहीं हुआ है।

दिग्विजय सिंह ने 8 दिसंबर को राज्य सभा सत्र के दौरान 2 सवाल पूछा था जिसका जवाब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय द्वारा दिया गया है।

क्या थे सवाल?

  1. धारा 370 हटाए जाने के बाद कितने कश्मीरी पंडितों व हिंदुओं ने घाटी छोड़ी?
  2. धारा 370 हटाए जाने के बाद से कश्मीर में कितने आम नागरिक मरे व सुरक्षा बल के कितने जवान वीरगति को प्राप्त हुए?

दिग्विजय सिंह के पहले सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि धारा 370 के हटने के बाद से कोई भी कश्मीरी पंडित व अन्य कश्मीरी हिन्दू घाटी से विस्थापित नहीं किये गए है। कुछ कश्मीरी पंडितों का परिवार, विशेष रूप से महिलाएं और बच्चे ठंडी की छुट्टियों के लिए जम्मू गए है।

No Kashmiri Pandits/Hindus displaced from the valley says Ministry of Home Affairs

दूसरे सवाल का जवाब देते हुए गृह मंत्रालय ने बताया है कि धारा 370 हटाए जाने के बाद से 5 नवंबर 2019 से लेकर 30 नवंबर 2021 के बिच घाटी में कुल 366 आतंकवादी मारे गए है। वहीं 96 आम नागरिकों की भी मृत्यु हुई है। दौरान सेना के कुल 81 जवान वीरगति को प्राप्त हुए है।

Number of Terrorists Killed 366
Loss of Lives of Civilian 96
SF’s Personnel Martyred 81
Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top