Surat: फेरीवालों से रोजाना 100 रुपये वसूलते है आप के पार्षद (AAP Councillors), स्थायी लोगों ने लगाया आरोप। Politics by Parakram News - December 8, 2021December 8, 2021 ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षदों पर इल्जाम लगाते दिख रहे है। इस वीडियो में फेरीवालों (Hawkers) को यह कहते सुना जा सकता है कि AAP के पार्षद रोजाना उनसे 100 रुपये वसूल रहे है। यह वायरल वीडियो गुजरात सूरत शहर का है। इस वीडियो में एक स्थानीय व्यक्ति को यह कहते सुना जा सकता है कि आम आदमी पार्टी (AAP) खुद को एक ईमानदार पार्टी बताती है लेकिन उनके पार्षद शहर के सभी फेरीवालों से 100-100 रुपये लेते है। Allegations surface in Surat that Aam Admi Party (AAP) Councillors collect daily Rs 100 from each hawker; Total turnover of collection made could be in crores annually, alleges a local in a viral video pic.twitter.com/9pQkaZNXQZ— DeshGujarat (@DeshGujarat) December 8, 2021 Surat hawkers accuse AAP Councillors of collecting Rs100 daily इसके बाद उस आदमी ने कहा की अगर आपको लगता है कि मैं झूठ बोल रहा हूं, तो मेरे पीछे खड़े इन भाइयों (फेरीवालों) से पूछो। इस पर पीछे खड़े अन्य फेरीवालों ने भी कहा कि उनसे रोजाना 100 रुपये वसूले जा रहे है। वायरल वीडियो में दिख रहे स्थानीय व्यक्ति ने यह भी कहा कि रोजाना 100-100 रुपये वसूलकर साल भर में लगभग 100 करोड़ रुपये कमाया जा सकता है। आप को बता दे कि सूरत नगर पालिका में कुल 30 वार्ड है, जिसमें से आम आदमी पार्टी (AAP) के पास छह वार्डों में पूर्ण बहुमत है। Support Parakram News