You are here
Home > Politics >

Surat: फेरीवालों से रोजाना 100 रुपये वसूलते है आप के पार्षद (AAP Councillors), स्थायी लोगों ने लगाया आरोप।

Surat hawkers accuse AAP Councillors of collecting Rs100 daily

ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षदों पर इल्जाम लगाते दिख रहे है। इस वीडियो में फेरीवालों (Hawkers) को यह कहते सुना जा सकता है कि AAP के पार्षद रोजाना उनसे 100 रुपये वसूल रहे है।

यह वायरल वीडियो गुजरात सूरत शहर का है। इस वीडियो में एक स्थानीय व्यक्ति को यह कहते सुना जा सकता है कि आम आदमी पार्टी (AAP) खुद को एक ईमानदार पार्टी बताती है लेकिन उनके पार्षद शहर के सभी फेरीवालों से 100-100 रुपये लेते है।

Surat hawkers accuse AAP Councillors of collecting Rs100 daily

इसके बाद उस आदमी ने कहा की अगर आपको लगता है कि मैं झूठ बोल रहा हूं, तो मेरे पीछे खड़े इन भाइयों (फेरीवालों) से पूछो। इस पर पीछे खड़े अन्य फेरीवालों ने भी कहा कि उनसे रोजाना 100 रुपये वसूले जा रहे है। वायरल वीडियो में दिख रहे स्थानीय व्यक्ति ने यह भी कहा कि रोजाना 100-100 रुपये वसूलकर साल भर में लगभग 100 करोड़ रुपये कमाया जा सकता है।

आप को बता दे कि सूरत नगर पालिका में कुल 30 वार्ड है, जिसमें से आम आदमी पार्टी (AAP) के पास छह वार्डों में पूर्ण बहुमत है।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top