You are here
Home > India >

हिंदू धर्म अपनाना चाहता था कानपूर का असलम, मुहम्मद अली ने मोहल्ले के कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर असलम की बेरहमी से पिटाई की।

Aslam beaten mercilessly for expressing his desire to embrace Hindu Dharma

Kanpur, Uttar Pradesh: कर्नलगंज (Colonelganj) थाना क्षेत्र में रहने वाले असलम (Aslam) का हिंदू धर्म में जाने की इच्छा व्यक्त करना भारी पड़ गया। मोहल्ले के मुहम्मद अली व अन्य स्थानीय लोगों ने असलम को बेरहमी से पीटा जिसके कारण उसको काफी चोट आयी व खून भी बहने लगा।

मुहम्मद अली व उसके अन्य साथियों द्वारा पीटे जाने के बाद असलम (Aslam) अपनी जान बचाकर कानपूर (Kanpur) के कर्नलगंज (Colonelganj) थाने जा पहुंचा। असलम ने थाने पहुंचकर पुलिस को अपनी आप-बीती सुनाई।

असलम ने पुलिस से कहा कि वह मुस्लिम पंथ में खुद को सुरक्षित नहीं समझ रहा है और इसलिए वह हिन्दू धर्म अपनाना चाहता है। असलम ने यह भी कहा कि मोहल्ले के लोग उसे काफी प्रताड़ित करते हैं और उससे मुस्लिम बनकर रहने को कहते है, लेकिन अब वो जिहादी बनकर नहीं रहना चाहता।

Aslam beaten mercilessly for expressing his desire to embrace Hindu Dharma

जब असलम (Aslam) से पुलिस वाले ने पूछ की तुम क्यों हिन्दू बनना चाहते हो तो इसपर असलम ने कहा कि वह हिन्दू बनकर अपने काम से काम मतलब रखना चाहता है। और अगर उसे हिंदू नहीं बनाया गया तो वह कहीं दूर भाग जाएगा। असलम ने पुलिस से यह भी कहा कि मोहम्मद अली (Mohammad Ali) नाम का एक दबंग युवक हमेशा उसे प्रताड़ित करता है व मारता-पीटता है।

हालांकि पुलिस का कहना है कि असलम मानसिक रूप से बीमार है। आप कोयाद दिला दे कि अभी हाल ही में शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने भी अपना पंथ परिवर्तन करवाया था।

आर्टिकल पढ़ें: आज घर वापसी करेंगे शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top