You are here
Home > India >

CDS बिपिन रावत जी के असामयिक निधन पर गलत टिप्पणी करने वाले 2 लोग हुए गिरफ्तार।

Jawwad Khan has been arrested by Tonk Police for making derogatory remarks on the Supreme sacrifice of CDS General Bipin Rawat.

बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना के हेलिकॉप्टर क्रैश में देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत व 11 अन्य उच्च अधिकारियों का निधन हो गया था। CDS बिपिन रावत के असामयिक निधन के कारण लोग काफी चिंतित व दुखी थे। लेकिन इस बिच हमारे देश में रह रहे कुछ इंसान रुपी दीमक CDS बिपिन रावत की असामयिक मृत्यु का जश्न मना रहे थे और अभद्र टिप्पणीयां भी कर रहे थे। अब पुलिस ने ऐसे लोगों पर सिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

पहली गिरफ्तारी राजस्थान के टोंक (Tonk) से हुई है। टोंक पुलिस (Tonk Police) ने जावाद खान नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। जावाद टोंक ज़िले का रहने वाला है और उसके पिता का नाम अब्दुल नक्की खान है। जावाद ने CDS बिपिन रावत के ऊपर अभद्र टिपण्णी करते हुए एक इंस्टाग्राम स्टोरी डाली थी। इसमें जावाद ने CDS बिपिन रावत की फोटो लगते हुए लिखा था की, ‘MF got burnt alive even before entering jahannum,’

जावाद खान (Javad Khan) की गिरफ्तारी की पुष्टि टोंक पुलिस (Tonk Police) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से की है। टोंक पुलिस ने जावाद खान की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘अमर्यादित टिप्पणी करने वाले व्यक्ति जावाद खान पुत्र अब्दुल नक्की खान जाति साहबजादा मुसलमान, उम्र 21 वर्ष, निवासी राज टॉकीज के पास नजर बाग रोड टोंक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिस पर कठोरतम विधिक कार्यवाही की जावेगी।’

दूसरी गिरफ्तारी गुजरात पुलिस द्वारा की गयी है। आरोपी का नाम शिव है। शिव ने अपने फेसबुक अकाउंट (शिवभाई अहीर) से CDS बिपिन रावत के बारे में गलत टिप्पणी की थी।

शिव ने लिखा था कि , ‘पुलवामा द्रोही मनोहर पर्रिकर, सेना प्रमुख बिपिन रावत के बाद अब डोभाल की बारी!’

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top