94 साल के हरेन बागची बिस्वास (Haren Bagchi Biswas) ने कलकत्ता हाई कोर्ट (Kolkata High Court) में एक जनहित याचिका (PIL) दायर की है। इस याचिका के तहत हरेन जी ने भारतीय करेंसी (currency) पर महात्मा गांधी की तस्वीर के अलावा नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की भी तस्वीर लगाने की मांग की है।
आपको बता दे कि हरेन बागची बिस्वास (Haren Bagchi Biswas) जी एक स्वतंत्रता सेनानी है। अपनी जनहित याचिका (PIL) में हरेन जी ने पूछा है कि ‘क्या महात्मा गांधी जी की तरह, सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की तस्वीर भी भारतीय मुद्राओं पर नहीं छापी जा सकती?’
याचिकाकर्ता हरेन जी ने यह भी कहा है कि भारत सरकार ने आज तक नेताजी को उनके स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान के अनुसार उचित मान्यता नहीं दी है। मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव (Prakash Shrivastava) और न्यायमूर्ति राजर्षि भारद्वाज (Rajshri Bhardwaj) की पीठ ने केंद्र सरकार को आठ सप्ताह (8 Weeks) के भीतर जवाब देने को कहा है।
हालांकि 2021 में भी एक ऐसी ही याचिका मद्रास हाई कोर्ट के समक्ष राखी गयी थी, लेकिन अदालत ने याचिकाकर्ता की प्रार्थना को स्वीकार नहीं किया ता। मद्रास हाई कोर्ट ने कहा था कि स्वतंत्रता आंदोलन में नेताजी का योगदान बहुत बड़ा है, लेकिन याचिकाकर्ता की इस प्रार्थना को स्वीकारा नहीं जा सकता।