You are here
Home > Politics >

अगर फारूक अब्‍दुल्‍ला को पाकिस्तान इतना ही पसंद है तो वो वहीं क्यों नहीं चले जाते: Union Minister Prahlad Joshi

Prahlad Joshi and Anurag Thakur hits out at Farooq Abdullah

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने सोमवार को श्रीनगर में हुए हमले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार को पाकिस्तानी हुकूमत से बात करने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान दोनों को अपना अहंकार छोड़कर बातचीत के लिए आगे आना चाहिए।

यह बात केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (Union Minister Prahlad Joshi) को बिलकुल भी रास नहीं आई। फारूक अब्दुल्ला के इस बयान पर टिपण्णी करते हुए जोशी जी ने कहा कि, ‘वह (Farooq Abdullah) कई बार कह चुके हैं कि भारत को पाकिस्तान से बात करनी चाहिए। अगर वह पाकिस्तान को इतना ही पसंद करते है, तो उन्हें वहीं बस जाना चाहिए।’

क्या था मालमा?

सोमवार, 13 दिसंबर को एक बस जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों को जेवान पुलिस कैंप ले जा रही थी। तभी 2-3 आतंकवादियों ने बस पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी। इस हमले के दौरान बस में कुल 25 पुलिसकर्मी तैनात थे।

आतंकवादियों द्वारा की गयी फायरिंग में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2 जवानों की तत्काल मृत्यु हो गयी वहीं एक जवान ने इलाज के दौरान मंगलवार को दम तोड़ दिया। इस आतंकवादी हमले में जिन दो पुलिसकर्मियों की तत्काल मृत्यु हो गई थी, उनका नाम एएसआई गुलाम हसन और एसजीसी सफीक अली था।

कश्मीर के आईजी विजय कुमार (IG Vijay Kumar) ने आतंकी हमले के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि एक आतंकी को गोली भी लगी, लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया था।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने फारूक अब्दुल्ला के बयान पर टिपण्णी करते हुए कहा कि पिछले 1.5 साल में रिकॉर्ड आतंकवादियों को भारतीय सेना ने मार गिराया। जब सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की तब ऐसे ही लोग प्रश्न चिन्ह खड़ा करते थे और पाकिस्तान से बात करने की बात करते थे।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top