You are here
Home > World >

बलूचिस्तान के kech और Wadh में बम धमाका

Grenade Image

Bomb Blast in Kech district of Balochistan leaves 3 Army men died: बलूचिस्तान में आय दिन हो रहे बम धमाकों ने पाकिस्तानी सरकार की मुस्किले बढ़ा दी है। बलूचिस्तान में पिछले कुछ दिनों से ऐसा एक भी दिन नहीं जा रहा जब पाकिस्तानी फ़ौज, पुलिस या अन्य सरकारी करमचारीयों पर हमले की खबर ना आ रही हो। बीते 2 दिनों में बलूचिस्तान में 2 बम धमाके हो चुके है।

पहला धमाका बलूचिस्तान के केच (Kech) जिले में कल शाम 5 बजे के आस-पास हुआ। देर शाम कुछ अज्ञात लोगों ने पाकिस्तानी सेना की चौकी पर हमला कर दिया था। इस हमले में पाकिस्तानी सेना के 3 जवानों के मारे जाने की खबर है लेकिन अभी तक सरकार ने मौत के आकड़ो की पुष्टि नहीं की है।

यह हमला केच ज़िले के नसीराबाद (Nasirabad) इलाके में हुआ था। जानकारों का मानना है कि इस वारदात को बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने अंजाम दिया है। हालांकि अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Blast in Wadh Bazar of Khuzdar district, Balochistan: खुज़दार ज़िले के वध (Wadh) शहर में बम ब्लास्ट (Bomb Blast) के कारण 3 लोग बुरी तरह से ज़ख़्मी हो गए है। यह ब्लास्ट वध शहर के तेल बाजार में हुआ था। इस बम धमाके में 3 लोगों के ज़ख़्मी होने की खबर है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन की मदद से ज़ख़्मी हुए तीनों लोगों को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। हालांकि इस धमाके की जिम्मेदारी भी अभी तक किसी ने नहीं ली है।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top