Ludhiana Court Blast: 2 मरे व 4 घायल। India Politics by Parakram News - December 23, 2021December 23, 2021 लुधियाना कचहरी (Ludhiana Court) परिसर की दूसरी मंजिल पर गुरुवार दोपहर को एक धमाका हुआ है। इस धमाके में 2 लोगों की मौत हो गयी वहीं 4 लोग बुरी तरह से घायल हुए है। धमाके की आवाज़ इतनी तेज थी कि आस-पास के इलाके के लोग भी सहम गए। दूसरी मंजिल पर जहां धमाका हुआ, वो पूरा इलाका बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिसर से लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार दूसरी मंजिल पर वाशरूम के पास यह ब्लास्ट हुआ था। ब्लास्ट किस कारण से हुआ और इसके पीछे किसका हाथ है अभी तक यह नहीं पता चल पाया है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो मौके का जायज़ा लेने के लिए लुधियाना जा रहे है। चन्नी ने कहा कि, ‘जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहा है कुछ देश विरोधी ताकतों द्वारा ऐसी घिनौनी हरकतें की जा रही हैं। इसे लेकर सरकार सचेत है और लोगों को भी सचेत रहना चाहिए। बेअदबी की कोशिश की गई सफल नहीं हुए तो अब ब्लास्ट कर दिया गया।’ #Ludhiana Blast inside visuals pic.twitter.com/Kwm8UapOgi— Utkarsh Singh (@utkarshs88) December 23, 2021 Visuals from Ludhiana Court Blast लुधियाना के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लार (Ludhiana Police Commissioner Gurpreet Singh Bhullar) ने अभी तक सिर्फ एक मौत की ही पुष्टि की है। पुलिस कमिश्नर भुल्लार ने बताया कि दूसरी मंजिल पर हुए धमाके में 1 लोग की मौत हुई है। फॉरेंसिक टीम को बुला लिया गया है व पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दे कि कुछ ही महीनों में पंजाब में विधानसभा चुनाव होने वाले है, ऐसे में अदालत परिसर में हुआ यह बम धमाका काफी गंभीर सवाल खड़े करने वाला है। Support Parakram News