You are here
Home > Satire >

पाकिस्तान को स्वेटर और कंबल देगा सऊदी अरब।

Anti_Beggary Bill in Pakistan

Saudi Arab agrees to provide aid of sweaters and blankets to Pakistan: पाकिस्तान में ठंड काफी बढ़ गई है ऐसे में रियासत-ए-पुदीना के फकीर-ए-आज़म इमरान खान ने सऊदी अरब के सामने अपना कटोरा रख दिया है।

हर बार की तरह अपने विशाल ह्रदय का परिचय देते हुए सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने इमरान खान के कटोरे में रियासत-ए-पुदीना की जनता के लिए कुछ कंबल और स्वेटर दान किये। वो बात अलग है कि इसमें से कुछ भी जनता को नहीं मिलने वाला क्योंकि सब कुछ तो फौज ही लूट लेगी।

पाकिस्तान के फकीर-ए-आज़म इमरान खान भीख मांगने की कला में निपुण है। वह जब भी विदेश यात्रा करने गए, उन्होंने कभी भी अपनी जनता को निराश नहीं किया। अब तो वह अपनी कला में इतने निपुण हो गए हैं कि सिर्फ एक फोन कॉल पर ही भीख मांग ले रहे है। यही कारण है कि पाकिस्तानी फौज ने उन्हें आज तक गद्दी से नहीं हटाया।

सऊदी अरब से स्वेटर और कंबल मिलने पर रियासत-ए-पुदीना की जनता भी काफी गौरवान्वित महसूस कर रही है। जनता का कहना है कि जब पिछली बार इमरान खान सऊदी अरब गए थे तब उन्हें भीख में चावल मिला था। लेकिन इस बार स्वेटर और कंबल मंगवाकर उन्होंने लंबा हाथ मारा है। एक शख्स ने तो यहां तक दावा किया है कि ऐसे ही भीख मांग-मांग कर हम लोग रियासत-ए-पुदीना की आर्थिक स्थिति सुधार लेंगे।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top