RSS Agra office attacked: RSS के कार्यालय में तोड़फोड़, 5 स्वयंसेवक घायल। Politics by Parakram News - December 26, 2021December 26, 2021 RSS Agra office attacked: कुछ अराजक तत्वों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के आगरा स्थित ऑफिस में घुसकर स्वयंसेवकों के ऊपर हमला कर दिया है। अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार इस हमले में पांच स्वयंसेवक घायल हो गए है। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल सभी को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। इस हमले के कारण इलाके में माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है। माहौल को शांत बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। थाना लोहामंडी क्षेत्रांतर्गत, दो पक्षों के मध्य विवाद की सूचना पर तत्काल थाना लोहामंडी पुलिस टीम एवं उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर, टीमों का गठन कर की जा रही वैधानिक कार्यवाही के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा द्वारा दी गई बाइट। pic.twitter.com/cqw3ycUX1Z— AGRA POLICE (@agrapolice) December 26, 2021 मीडिया से बात करते वक्त आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दबिश जारी है और हमला करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट व NSA के तहत कार्यवाही की जाएगी। इस हमले में समाजवादी पार्टी (SP) के पूर्व पार्षद पप्पू कुरैशी का भी नाम सामने आ रहा है। जब इस पर मीडिया कर्मी ने पुलिस अधीक्षक से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि, ‘पूर्व पार्षद हो या कोई और हो, अपराधिक तत्व तो अपराधिक तत्व ही है, और उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।’ Support Parakram News