RSS Agra office attacked: कुछ अराजक तत्वों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के आगरा स्थित ऑफिस में घुसकर स्वयंसेवकों के ऊपर हमला कर दिया है। अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार इस हमले में पांच स्वयंसेवक घायल हो गए है। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल सभी को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
इस हमले के कारण इलाके में माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है। माहौल को शांत बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
मीडिया से बात करते वक्त आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दबिश जारी है और हमला करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट व NSA के तहत कार्यवाही की जाएगी।
इस हमले में समाजवादी पार्टी (SP) के पूर्व पार्षद पप्पू कुरैशी का भी नाम सामने आ रहा है। जब इस पर मीडिया कर्मी ने पुलिस अधीक्षक से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि, ‘पूर्व पार्षद हो या कोई और हो, अपराधिक तत्व तो अपराधिक तत्व ही है, और उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।’