You are here
Home > India >

Bhadravati, Karnataka: विहिप और बजरंग दल ने ईसाई परिवार के 9 लोगों की कराई ‘घर वापसी’।

VHP and Bajrang Dal

9 member of a Christian family embraced Hindu Dharma in an event organized by VHP and Bajrang DAL: कर्नाटक के भद्रावती शहर में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने मिलकर एक ईसाई परिवार की घर वापसी करवाई है। इस कार्यक्रम में एक ही परिवार के 9 लोगों ने हिन्दू धर्म स्वीकार किया है। घर वापसी का यह कार्यक्रम शिवमोग्गा (Shivmogga) के स्थानीय राम भजन मंदिर में हुआ।

जयशीलन (Jayasheelan) का परिवार मूल रूप से हिंदू था, लेकिन आज से लगभग 35 साल पहले, वर्ष 1985 में जयशीलन (Jayasheelan) के पिता ने ईसाई पंथ अपना लिया था। परिवार ने बताया कि हम लोगों ने हिंदू धर्म का पालन करना भले ही छोड़ दिया था लेकिन परिवार का कोई भी सदस्य कभी चर्च नहीं गया।

स्थानीय विहिप और बजरंग दाल के नेताओं ने जयशीलन (Jayasheelan) और जयम्मा (Jayamma) के परिवार को हिंदू धर्म में लौटने के लिए मना लिया। जिसके बाद परिवार के कुल 9 सदस्यों ने अपना धर्मांतरण करवा लिया।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top