गांधी को अपशब्द कहने वाले संत कालीचरण महाराज को छत्तीसगढ़ पुलिस ने एमपी के खजुराहो से गिरफ्तार कर लिया है। रायपुर में आयोजित धर्म संसद के दौरान कालीचरण महाराज ने गांधी जी के खिलाफ कुछ अपशब्दों का प्रयोग किया था। वह वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो गई, जिसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। यह मुकदमा छत्तीसगढ़ के टिकरापारा क्षेत्र में अपराध क्रमांक 578/2021 धारा 505(2), 294 IPC के तहत किया गया था।
मुकदमा दर्ज करने के बाद से ही रायपुर पुलिस ने कालीचरण महाराज को ढूंढना शुरू कर दिया था। रायपुर पुलिस ने महाराज कालीचरण के मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के ठिकानों पर छापे मारे। आज सुबह 4:00 बजे रायपुर पुलिस को सफलता मिल गई। पुलिस ने महाराज को उनके मध्य प्रदेश निवास (खजुराहो) से गिरफ्तार कर लिया है।
रायपुर पुलिस ने प्रमोद दुबे के कहने पर यह मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज होने के 1 दिन बाद महाराज कालीचरण ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने कहा- एफआईआर दर्ज करने से मैं डरने वाला नहीं हूं। मुझे फांसी पर भी चढ़ा दिया जाए तो भी मैं अपनी बात पर अडिग रहूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि वह गांधी जी से नफरत करते हैं।
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने अपने एक भाषण के दौरान कहा था कि अगर उनमें इतनी ही हिम्मत है तो वो सरेंडर क्यों नहीं कर रहे हैं। फिलहाल कानपुर पुलिस कानूनी प्रक्रिया को पूरा कर कालीचरण महाराज को रायपुर ले जाने की तैयारी में है।
Update: कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी पर मध्य प्रदेश सरकार ने आपत्ति जताई है। मध्य प्रदेश की सरकार ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने मध्य प्रदेश पुलिस को बिना बताए कालीचरण महाराज को गिरफ्तार कर अंतर्राज्यीय प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है। एमपी डीजीपी ने छत्तीसगढ़ डीजीपी से बात कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया पर आपत्ति दर्ज की है और उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।