First case of Florona reported in Israel: इजराइल में कोरोना और फ्लू का पहला मामला मिला। World by Parakram News - December 31, 2021December 31, 2021 इसराइल (Israel) में एक बिना टीकाकरण वाली महिला को फ्लोरोना (Florona) नाम की बीमारी होने का पता चला है। कोरोना और फ्लू जब साथ में होता है, तो उसे फ्लोरोना (Florona) नाम से जाना जाता है। इसराइल के बीलिंसन महिला विभाग (Beilinson Women’s Department) ने बताया कि फिलहाल महिला व उसका बच्चा दोनों ही रिकवर कर गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है। बीलिंसन अस्पताल ने बताया कि महिला ने 38वें सप्ताह में बच्चे को जन्म दिया था। इस दौरान महिला को कोरोना और इनफ्लुएंजा दोनों हो गया था। डॉक्टर ने बताया कि महिला के उपचार के लिए ऐसी दवाओं के मिश्रण का इस्तेमाल किया गया जिससे कोरोना और फ्लू दोनों का उपचार किया जा सके। आपको बता दें कि इसराइल अपने देशवासियों को कोरोना के 3 टीके लगा चुका है। ओमिक्राॅन के बढ़ते संक्रमण के बीच इसराइल ने अपने देश के बुजुर्ग नागरिकों को चौथी खुराक देने की भी शुरुआत कर दी है। Support Parakram News