Savio Rodrigues to join BJP: कल भाजपा की सदस्यता लेंगे सैवियो। Politics by Parakram News - January 3, 2022January 3, 2022 गोवा क्रॉनिकल (Goa Chronicle) के एडिटर-इन-चीफ सैवियो रॉड्रिग्स (Savio Rodrigues) कल भाजपा ज्वाइन करेंगे। यह जानकारी उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दी है। सैवियो ने ट्वीट करते हुए लिखा की, ‘मैं अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को यह बताना चाहता हूं कि मैं कल आधिकारिक तौर से भाजपा में शामिल हो जाऊंगा।’ To all my family and friends, I will be officially joining BJP tomorrow. The induction will be held at the BJP Panjim Office. My effort is to work Towards a Better Goa and keep my word to @narendramodi about contributing to Goa and take forward @manoharparrikar vision of Goa.— Savio Rodrigues 🇮🇳 (@PrinceArihan) January 3, 2022 ट्विटर के माध्यम से सैवियो ने यह भी बताया कि वह प्रधानमंत्री मोदी को दिए हुए वचन और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर जी के विज़न के तहत गोवा की बेहतरी के लिए काम करना चाहते है। अमित बागरिया के साथ मिलकर एक किताब भी लिख चुकें हैं सैवियो। अमित बागरिया (बाएँ) व सैवियो रॉड्रिग्स (दाएँ) आपको बता दें कि सैवियो रॉड्रिग्स (Savio Rodrigues) ने अभी कुछ समय पहले ही अमित बागरिया (Amit Bagaria) के साथ मिलकर एक किताब लिखी थी। किताब का नाम ‘मोदी ने चुराया मेरा मास्क’ है व इस किताब को गरूड प्रकाशन ने पब्लिश किया था। इस किताब में कोरोना महामारी के दौरान मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों का निष्पक्ष एवं विस्तृत तरीके से लेखन किया गया है। इस किताब में सैवियो और अमित ने पश्चिमी और वामपंथी मीडिया पत्रकारों द्वारा भारत को बदनाम करने के लिए फैलाए जा रहे झूठ व फरेब का भी खंडन किया है। Support Parakram News