You are here
Home > Politics >

Savio Rodrigues to join BJP: कल भाजपा की सदस्यता लेंगे सैवियो।

गोवा क्रॉनिकल (Goa Chronicle) के एडिटर-इन-चीफ सैवियो रॉड्रिग्स (Savio Rodrigues) कल भाजपा ज्वाइन करेंगे। यह जानकारी उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दी है।

सैवियो ने ट्वीट करते हुए लिखा की, ‘मैं अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को यह बताना चाहता हूं कि मैं कल आधिकारिक तौर से भाजपा में शामिल हो जाऊंगा।’

ट्विटर के माध्यम से सैवियो ने यह भी बताया कि वह प्रधानमंत्री मोदी को दिए हुए वचन और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर जी के विज़न के तहत गोवा की बेहतरी के लिए काम करना चाहते है।

अमित बागरिया के साथ मिलकर एक किताब भी लिख चुकें हैं सैवियो।

अमित बागरिया (बाएँ) व सैवियो रॉड्रिग्स (दाएँ)

आपको बता दें कि सैवियो रॉड्रिग्स (Savio Rodrigues) ने अभी कुछ समय पहले ही अमित बागरिया (Amit Bagaria) के साथ मिलकर एक किताब लिखी थी। किताब का नाम ‘मोदी ने चुराया मेरा मास्क’ है व इस किताब को गरूड प्रकाशन ने पब्लिश किया था। इस किताब में कोरोना महामारी के दौरान मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों का निष्पक्ष एवं विस्तृत तरीके से लेखन किया गया है। इस किताब में सैवियो और अमित ने पश्चिमी और वामपंथी मीडिया पत्रकारों द्वारा भारत को बदनाम करने के लिए फैलाए जा रहे झूठ व फरेब का भी खंडन किया है।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top