हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाने वाले तथाकथित कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का हैदराबाद शो रद्द हुआ। India Politics by Parakram News - January 6, 2022January 6, 2022 Munawar Faruqui Hyderabad show cancelled: तथाकथित स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का 9 जनवरी को हैदराबाद में होने वाला शो रद्द कर दिया गया है। इसकी जानकारी खुद स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने एक मीडिया हाउस को दी है। मुनव्वर ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण शो को रद्द करने का फैसला लिया गया है व इसके पीछे कोई अन्य कारण नहीं है। तेलंगाना सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 1 जनवरी से लेकर 10 जनवरी के बीच होने वाली सभी बड़ी सभाओं को निरस्त करने का निर्णय लिया था। मुनव्वर फारूकी का शो 9 जनवरी को होना था और यही कारण है कि उन्हें अपने शो रद्द करना पड़ा। लेकिन अभी भी कुछ वेबसाइट पर 1 से 10 जनवरी के बीच होने वाले अन्य कॉमेडी शो की टिकटें बेची जा रही है। अभी भी बिक रही हैं अन्य कॉमेडी शो की टिकटें आपको बता दे कि अपने कॉमेडी शो में हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के कारण मुनव्वर फारूकी लगातार हिंदू संगठनों के निशाने पर है। हिंदू संगठन द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के कारण पिछले कुछ महीनों में मुनव्वर फारूकी को अपने कई शो रद्द करने पड़े थे। अभी हाल ही में सुरक्षा कारणों की वजह से मुनव्वर को बेंगलुरु वाला शो भी रद्द करना पड़ा जिसके बाद तेलंगाना सरकार में मंत्री केटीआर ने उन्हें हैदराबाद में शो करने के लिए आमंत्रित किया था। इस बात का राज्य की भाजपा इकाई ने जमकर विरोध किया। भाजपा के नेताओं का कहना था कि मुनव्वर फारूकी हिंदू देवी देवताओं पर घृणा फैलाता है और अगर उसका शो तेलंगाना में होता है तो हम रोड पर आकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। जहां उसी दिन हो रहे हैं अन्य कॉमेडी शो के टिकट बिक रहे हैं, वहीं मुनव्वर फारूकी को अपना शो रद्द करना पड़ गया! यह अपने आप में एक सवाल खड़ा कर देता है। आपको यह भी बता दे कि कल प्रधानमंत्री की फिरोजपुर रैली रद्द हो जाने पर मुनव्वर फारूकी ने टिप्पणी की थी। मुनव्वर ने ट्विटर पर लिखा कि, ‘ओह, खराब मौसम के कारण पंजाब का शो रद्द हो गया… उप्स मेरा वहां कोई शो नहीं था।’ खैर अब मुनव्वर का भी हैदराबाद शो रद्द हो गया है लेकिन यह बता पाना मुश्किल है कि कोरोना के कारण हुआ है, खराब मौसम के कारण या फिर विरोध के कारण। Support Parakram News