कराची में हुआ धमाका, किसी के मारे जाने की खबर नहीं। पिछले महीने उसी जगह पर हुए धमाके में 16 लोग मारे गए थे। World by Parakram News - January 7, 2022January 7, 2022 Gas explosion in Karachi: कराची (Karachi) के पराचा चौक (Paracha Chowk) में गैस की पाइप लाइन फटने के कारण धमाका हुआ है। फिलहाल इसमें किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं है। कराची पुलिस इस मामले की जांच करने में जुट गई है। आपको बता दें कि पिछले महीने इसी जगह पर एक और धमाका हुआ था जिसमें 16 लोगों की जान चली गई थी और करीब 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। जब वह ब्लास्ट हुआ था तो कराची पुलिस ने कहा था कि नाले के नीचे से एक गैस की पाइप लाइन गई है, जिसके फटने से ब्लास्ट हुआ है। लेकिन गैस की कंपनी (Sui Southern Gas Company) ने यह मानने से साफ इनकार कर दिया था। गैस कंपनी ने कहा था कि उस नाले के पास से उनकी कोई भी पाइप लाइन नहीं गई है। इसके अलावा शहर की किसी भी पाइप लाइन में कोई डैमेज नहीं है। Support Parakram News