Bharatpur, Rajasthan: गैंगरेप पीड़िता ने जहर खा कर की आत्महत्या, हाफिज़ और मनीष पर आरोप India by Parakram News - January 11, 2022January 11, 2022 भरतपुर (Bharatpur), राजस्थान के कैथवाड़ा (Kaithvara) थाना इलाके की रहने वाली एक नाबालिग गैंगरेप (Gangrape) पीड़िता ने कल दोपहर जहर खा कर आत्महत्या कर ली। वीडियो वायरल हो जाने के कारण पीड़िता ने यह कदम उठाया था। करीब 10 दिन पहले नाबालिग खेत में काम कर रही थी, तभी हाफिज़ और मनीष नाम के दो युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो व वीडियो भी बना ली थी। पीड़िता ने उस दिन इस घटना की जानकारी अपने घर वालों को नहीं दी थी। इस घटना का पता तब चला जब आरोपियों ने फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। लड़की के पिता ने पुलिस से बताया कि उसे इस घटना के बारे में तब पता चला जब उसने एक गांव वाले के फ़ोन पर अपनी बेटी के खेत में काम करने की वीडियो देखी। पिता ने बताया कि जब उसने अपनी बेटी से इस वीडियो के बारे में पूछा तो पता चला कि यह वीडियो 10 दिन पहले का है जिसे दोनों आरोपीयों (हाफिज़ और मनीष) ने बनाया था। फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के कारण पीड़िता ने कल दोपहर जहर खा लिया। जब घरवालों को इसका पता चला तो वह पीड़िता को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले गए लेकिन स्थिति बिगड़ते देख उसे अलवर अस्पताल रेफर कर दिया। अलवर अस्पताल ले जाते समय पीड़िता ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। कैथवाड़ा थाना पुलिस ने पिता के बयान के अनुसार दोनों आरोपियों (मनीष और हाफिज) के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में लग गयी है, लेकिन अभी दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। Support Parakram News