राजस्थान के अलवर ज़िले में एक लड़की लावारिस हालत में तिजारा फाटक पुल (Tijara Flyover) पर से मिली है। पुलिस का मानना है कि लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसे आरोपियों ने पुल पर फेंक दिया है।
अलवर की SP तेजस्विनी गौतम (Tejaswani Gautam) ने बताया कि पुलिस को सुचना मिली थी की एक बच्ची लावारिस हालत में तिजारा फाटक पुल (Tijara Flyover) पर पड़ी है। जब पुलिस वहां मौके पर पहुंची तो पीड़िता के गुप्तांग से खून बह रहा था। पुलिस ने पीड़ित बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवा दिया था लेकिन हालत बिगड़ते देख उसे जयपुर के SMS अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
पीड़िता की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि मामला दुष्कर्म का है। फिलहाल पुलिस जांच में लग गयी है।