You are here
Home > India >

चालान कटने पर गुस्साए अशरफ ने दरोगा से कहा – ‘हमारी सरकार आने दो, बता देंगे….’ उत्तर प्रदेश पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Mohammad Ashraf Sambhal arrested

एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें विशेष वर्ग का एक शख्स ऑन ड्यूटी दरोगा को धमकी देते हुए दिखाई दे रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) जिले का है और आरोपी का नाम मोहम्मद अशरफ (Muhammad Ashraf) है। यह वीडियो 3 दिन पहले का है और फिलहाल अशरफ उत्तर प्रदेश पुलिस की गिरफ्त में है।

अशरफ बिना हेलमेट व मास्क लगाए गाड़ी चला रहा था जिस पर दरोगा ने उसका चालान काट दिया। चालान कटने से गुस्साए अशरफ ने पहले तो किसी को फोन मिलाया लेकिन जब बात नहीं बनी तो दरोगा को धमकी देने लगा। इस पूरी घटना की वीडियो दरोगा ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली थी।

वीडियो में आरोपी अशरफ यह कहते हुए दिख रहा है कि आप को जितना बढ़ाकर चालान काटना है उतना काट लो, हर चीज का चालान काट लो। इस पर जब दरोगा ने पूछा कि क्या कर लोगे तो अशरफ ने कहा कि ये तो वक्त ही बताएगा जब हमारी सरकार आएगी तब। बहुत मनमानी कर रहे हो तुम लोग।

इतना कहने के बाद अशरफ ने अपनी गाड़ी स्टार्ट कर ली। दरोगा ने फिर से पूछा कि जब सरकार आएगी तो फिर क्या होगा? इस पर अशरफ ने कहा कि या तुम ही संभल छोड़ दोगे या हम।

अशरफ की धमकी का जवाब देते हुए दरोगा ने कहा कि, ‘तुम अपनी तैयारी कर लो जाने की क्योंकि मैं तो यहीं रहूंगा।’ जिस पर अशरफ ने कहा कि वो तो हम देख लेंगे।

एसपी संभल, चक्रेश मिश्रा ने बताया कि, ‘कोतवाली संभल में एक वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की है। एक व्यक्ति जिसका नाम मोहम्मद अशरफ है जो कि मियां सराय का रहने वाला है, उसे निरोधात्मक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। इस व्यक्ति के द्वारा ट्रैफिक चालान होने पर उपस्थित पुलिस वालों के साथ अभद्रता व्यवहार किया था।’

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top