चालान कटने पर गुस्साए अशरफ ने दरोगा से कहा – ‘हमारी सरकार आने दो, बता देंगे….’ उत्तर प्रदेश पुलिस ने किया गिरफ्तार। India by Parakram News - January 15, 2022January 15, 2022 एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें विशेष वर्ग का एक शख्स ऑन ड्यूटी दरोगा को धमकी देते हुए दिखाई दे रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) जिले का है और आरोपी का नाम मोहम्मद अशरफ (Muhammad Ashraf) है। यह वीडियो 3 दिन पहले का है और फिलहाल अशरफ उत्तर प्रदेश पुलिस की गिरफ्त में है। अशरफ बिना हेलमेट व मास्क लगाए गाड़ी चला रहा था जिस पर दरोगा ने उसका चालान काट दिया। चालान कटने से गुस्साए अशरफ ने पहले तो किसी को फोन मिलाया लेकिन जब बात नहीं बनी तो दरोगा को धमकी देने लगा। इस पूरी घटना की वीडियो दरोगा ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली थी। वीडियो में आरोपी अशरफ यह कहते हुए दिख रहा है कि आप को जितना बढ़ाकर चालान काटना है उतना काट लो, हर चीज का चालान काट लो। इस पर जब दरोगा ने पूछा कि क्या कर लोगे तो अशरफ ने कहा कि ये तो वक्त ही बताएगा जब हमारी सरकार आएगी तब। बहुत मनमानी कर रहे हो तुम लोग। इतना कहने के बाद अशरफ ने अपनी गाड़ी स्टार्ट कर ली। दरोगा ने फिर से पूछा कि जब सरकार आएगी तो फिर क्या होगा? इस पर अशरफ ने कहा कि या तुम ही संभल छोड़ दोगे या हम। Uttar Pradesh: Either you will stay or us in sambhal, let the next govt come: A muslim man threatening a cop on being challaned.Imagine what will the plight of common man ?? pic.twitter.com/YkYwYYqM8d— MeghUpdates🚨™ (@MeghBulletin) January 15, 2022 अशरफ की धमकी का जवाब देते हुए दरोगा ने कहा कि, ‘तुम अपनी तैयारी कर लो जाने की क्योंकि मैं तो यहीं रहूंगा।’ जिस पर अशरफ ने कहा कि वो तो हम देख लेंगे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो व पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में #SPSambhal @chakreshm द्वारा दी गयी बाइट #UPPolice pic.twitter.com/9PcCROYvwM— SAMBHAL POLICE (@sambhalpolice) January 15, 2022 एसपी संभल, चक्रेश मिश्रा ने बताया कि, ‘कोतवाली संभल में एक वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की है। एक व्यक्ति जिसका नाम मोहम्मद अशरफ है जो कि मियां सराय का रहने वाला है, उसे निरोधात्मक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। इस व्यक्ति के द्वारा ट्रैफिक चालान होने पर उपस्थित पुलिस वालों के साथ अभद्रता व्यवहार किया था।’ Support Parakram News