शहरों में जानवरों के प्रति अपराध कम होने का नाम ही नहीं ले रहे है। आए दिन जानवरों के खिलाफ बर्बरता की कोई ना कोई खबर आ ही जाती है। आज ग्रेटर नोएडा (greater Noida) के एच्छर (Eicher) मुर्गा मंडी में एक शख्स द्वारा कुत्ते को चाकू मारने की घटना सामने आई है।
कुत्ते को चाकू मारने वाले का नाम शाकिर कुरैशी है जिसे उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शाकिर के साथ-साथ उसके नाबालिग भतीजे को भी उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने अभिरक्षा में ले लिया है।
घटना 14 जनवरी की है। यह जानकारी तब सामने आई जब कावेरी राणा भारद्वाज नाम की एक पशु प्रेमी ने इस वीडियो को ट्विटर पर डाल दिया। कावेरी ने उत्तर प्रदेश पुलिस को भी इस वीडियो में टैग कर कार्रवाई करने की मांग की थी।
कावेरी को यह कुत्ता एच्छर मुर्गा मंडी में लावारिस हालत में घूमते हुए मिला था। चाकू लगने के कारण कुत्ते के शरीर से काफी खून बह रहा था, इस पर कावेरी ने तत्परता दिखाई तथा कुत्ते को अस्पताल ले गई व इलाज करवाया। फिलहाल का कावेरी ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि कुत्ते को बचा लिया गया है। हमला पूरी ताकत के साथ किया गया था जिसके कारण कुत्ते के कुछ आंतरिक अंगों में भी चोट पहुंची थी।
फिलहाल दोनों आरोपी, शाकिर कुरैशी व उसका नाबालिग भतीजा थाना बीटा-2 की पुलिस की गिरफ्त में है। इस घटना में एक बच्चे के सम्मिलित होने की जानकारी मिलने पर कावेरी ने ट्वीट करके लिखा कि, ‘यह जानकर मेरा दिल टूट गया है कि एक बच्चा भी इस क्रूर और भयानक घटना में शामिल था।’