सपा से टिकट ना मिलने पर आदित्य ठाकुर ने की आत्मदाह की कोशिश। Politics by Parakram News - January 16, 2022January 16, 2022 जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हर कार्यकर्ताओं की यह ख्वाहिश रहती है कि उन्हें भी कभी-न-कभी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने का मौका मिले। लेकिन जब चुनाव के समय टिकट का बंटवारा होता है, तब ऐसे कई कार्यकर्ताओं की उम्मीदों पर पानी फिरता है। उत्तर प्रदेश से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां समाजवादी पार्टी (SP) का टिकट ना मिलने पर एक कार्यकर्ता ने आत्मदाह करने की कोशिश की है। आदित्य ठाकुर (Aditya Thakur) को यह उम्मीद थी कि अलीगढ़ (Aligarh) के छर्रा (Charra) चुनाव क्षेत्र से उन्हें सपा (Samajwadi Party) का टिकट (ticket) मिल जाएगा। लेकिन समाजवादी पार्टी वहां से कोई और उम्मीदवार खड़ा करने वाली है। जैसे ही इस बात का पता आदित्य ठाकुर को चला तो उन्होंने लखनऊ स्थित सपा कार्यालय के बाहर अपनों पर पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या करने की कोशिश की। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने की आत्मदाह की कोशिश, टिकट ना मिलने से था दुखी 😢 pic.twitter.com/5EmsyjMVli— अंकित जैन (@indiantweeter) January 16, 2022 पुलिस ने आदित्य का हाथ पकड़ा हुआ था। मौके पर पुलिस की अच्छी खासी मौजूदगी होने के कारण उन्हें आत्मदाह करने से सफलतापूर्वक रोक दिया गया। जब आदित्य ठाकुर से मीडिया ने आत्मदाह का कारण पूछा तो उन्होंने रोते हुए कहा- मैंने चुनाव क्षेत्र में बहुत काम किया लेकिन मुझे टिकट नहीं मिला। मैं यहां आत्महत्या कर लूंगा चाहे आप थाने में बंद कर दो या जेल में बंद कर दो। Support Parakram News