25 extremists attacked 5 Hindu youth in Rajkot over alleged religious Instagram post: अभी किशन भरवाड की हत्या का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि तब तक राजकोट से एक ऐसी ही घटना सामने आ गयी है। एक धार्मिक इंस्टाग्राम पोस्ट (religious post) को लेकर 20 से अधिक कट्टरपंथियों ने 5 हिंदू युवकों पर हमला कर दिया। यह घटना भक्ति नगर, राजकोट की बताई जा रही है। इस घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैप्चर हो गया है।
युवक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक धार्मिक पोस्ट शेयर किया था जो कुछ कट्टरपंथियों को पसंद नहीं आया। कट्टरपंथियों ने पहले तो पोस्ट हटाने के लिए कहा लेकिन जब युवक ने पोस्ट नहीं हटाया तब उन लोगों ने सुलह करने के लिए युवक को जिला गार्डन के पास बुला लिया। जब युवक सुलह के लिए अपने साथियों के साथ जिला गार्डन पहुंचा तब 25 से अधिक लोगों ने उन पर हमला कर दिया।
फिलहाल भक्ति नगर पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।