You are here
Home > World >

Pakistan: PUBG गेम से प्रभावित 14 वर्षीय बच्चे ने अपने परिवार को गोलियों से भून डाला।

14 year old Pakistani boy shot down his entire family under the influence of PUBG

14 year old Pakitani boy shot down his entire family under the influence of PUBG game: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक 14 वर्षीय लड़के ने पब्जी (PUBG) गेम से प्रभावित होकर अपनी माँँ, भाई और 2 बहनों को मौत के घाट उतार दिया।

पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने बताया कि पिछले हफ्ते नाहिद मुबारक (Nahid Mubarak) नाम की एक स्वास्थ्य कर्मी का मृत शरीर लाहौर के कान्हा इलाके स्थित आवास से मिला था। उनके अलावा उनके 22 साल के बेटे तैमूर और 17 व 11 साल की दो बेटियों का शव भी पुलिस ने बरामद किया था। घटनास्थल से पुलिस ने नाबालिग बच्चे को सक के आधार पर अपने संरक्षण में ले लिया था।

पंजाब पुलिस ने बताया कि नाहिद तलाकशुदा महिला थी। वो अक्सर अपने 14 वर्षीय बेटे को पब्जी (PUBG) खेलने से मना करती थी तथा उसे पढ़ने को कहती थी।

घटना वाले दिन नाहिद में अपने बेटे को पब्जी खेलने के लिए डांटा था। इस बात से नाबालिग आरोपी काफी गुस्सा गया था। उसने रात को मौका देखकर नाहिद की अलमारी में से उसकी पिस्टल निकाली व उसे गोली मार दिया। माँ को मारने के बाद नाबालिग ने अपने भाई और दोनों बहनों को भी गोली मार दी। गोली लगने के दौरान नाबालिग के भाई बहन सो रहे थे।

सभी को मारने के बाद नाबालिक ने बंदूक को नाली में फेंक दिया व अगले दिन सुबह शोर मचाना शुरू कर दिया। पुलिस के आने पर नाबालिग ने कहा कि वह रात को छत पर था जब किसी ने उसके परिवार को मार डाला।

पुलिस का कहना है कि नाबालिग मानसिक रूप से बीमार है व उसने पब्जी (PUBG) गेम के प्रभाव में आकर यह कदम उठाया था।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top