उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 हेतु Apna Dal (S) ने अधिकारिक प्रत्याशियों की छठी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने 253 चायल विधानसभा (253 Chayal Constituency) से नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल (Nagendra Pratap Singh Patel) को उम्मीदवार बनाया है।
नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल (Nagendra Pratap Singh Patel) फूलपुर से पूर्व सांसद भी रह चुके हैं। बीते बुधवार उन्होंने अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया सिंह पटेल की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। समाजवादी पार्टी से सीट ना मिलने के कारण उन्होंने अपना दल की सदस्यता ली थी।
हालांकि नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल (Nagendra Pratap Singh Patel) को चायल विधानसभा (Chayal Constituency) से सीट मिलेगी, इसका दूर-दूर तक किसी को अंदाजा नहीं था। 2017 विधानसभा चुनाव में इस सीट से भाजपा के संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) चुनकर आए थे। यह चुनाव भाजपा और अपना दल (एस) साथ मिलकर लड़ रहे है, अर्थात अब भाजपा 253 चायल विधानसभा से अपना कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारेगी।
भाजपा ने इस बार काफी सीटिंग MLAs का पत्ता काटा है, और अब इस कड़ी में संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) का भी नाम शामिल हो गया। आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने चायल विधानसभा (253 Chayal Constituency) से पूजा पाल को टिकट दिया है।