You are here
Home > India >

मेरठ के सरधना (Sardhana) में हिन्दू युवक गोपाल (Gopal) की हत्या, शानु मलिक और शाहनवाज़ गिरफ्तार।

Gopal Murder Case: मेरठ के सरधना (Sardhana) छेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों ने एक हिंदू युवक गोपाल (Gopal) की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद से ही इलाके का माहौल काफी तनावपूर्ण है।

कुशावली निवासी गोपाल(19) पुत्र विनोद की सोमवार दोपहर को सरधना में सुआं घोंपकर हत्या कर दी गई थी। गोपाल की हत्या के अगले ही दिन ग्रामीणों ने थाने के बाहर धरना देना शुरू कर दिया था। ग्रामीणों और परिजनों ने जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।लेकिन मंगलवार सुबह तक किसी के ना पकड़े जाने के कारण आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सरधना पुलिस थाने का घेराव कर दिया।

आक्रोशित भीड़ ने थाने के बाहर खड़े कई वाहनों के शीशे तोड़ दिये तथा मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। एसपी देहात केशव कुमार व सीओ सरधना से भी कुछ लोगों ने हाथापाई तथा बहस की। डीएम के.बालाजी, एसएसपी प्रभाकर चौधरी तथा विधायक संगीत सोम के समझाने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा कम हुआ।

डीएम तथा एसएसपी ने बताया कि गोपाल हत्याकांड (Gopal murder) में चार आरोपी शामिल थे, जिनमें से दो आरोपी शानु मलिक (Shanu Malik) और शाहनवाज़ (Shahnawaz) की गिरफ़्तारी की जा चुकी है। डीएम ने पीड़ित परिवार को मुआवजे तथा बचे हुए दोषियों के जल्द पकड़े जाने का आश्वासन दिया। डीएम के आश्वासन के बाद गुस्साए परिजन व ग्रामीण वापस चले गए।

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि 31 जनवरी को दो पक्षों (गोपाल और वासु तालियान) के बीच विवाद हुआ था जिस कारण इस हत्या को अंजाम दिया गया। एसएसपी ने बताया कि इससे पहले भी गोपाल (Gopal) और वासु तालियान (Vasu Taliyan) के बीच एक महिला मित्र को लेकर बवाल हुआ था। हालांकि उस मामले में दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया था, लेकिन 31 जनवरी को हुए विवाद के कारण दोनों पक्षों में फिर से अनबन हो गई थी।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top