You are here
Home > India >

उन्नाव: सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में डायल 112 वाहन पर ट्रक पलटा, तीन पुलिसकर्मियों की मौत, एक घायल।

3 police personnel killed as truck topples on PRV in Safipur, Unnao: उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस वाहन Dial 112 PRV गाड़ी पर टैंकर (Tanker) पलट गया। इस हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर मौत हो गई वहीं एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी है। मौके पर आसपास के लोगों की मदद से घायल पुलिसकर्मी को निकालकर अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।

यह दुर्घटना रात 9:00 बजे के आसपास सफीपुर (Safipur) थाना क्षेत्र में हुई है। ड्यूटी पर तैनात चार पुलिसकर्मी एक इवेंट से वापस आ रहे थे तभी एक तेज रफ्तार टैंकर ने उनको टक्कर मार दी। चारों पुलिसकर्मियों की पहचान महिला आरक्षी रीता कुशवाहा, शशिकला यादव, वाहन चालक कृष्णेंद्र व सिपाही शैलेंद्र के रूप में हुई है।

इस घटना की जानकारी स्वयं उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी है। इस घटना पर शोक जताते हुए डीजीपी मुकुल गोयल ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘उन्नाव में एक टैंकर यूपी 112 पीआरवी पर गिर गया। इस दुखद घटना में दो महिला कांस्टेबल सहित ड्यूटी पर मौजूद तीन पुलिस कर्मियों की जान चली गई है और एक गंभीर रूप से घायल है।’

3 police officers died in a road accident at Safipur, Unnao after a tanker toppled over UP Police dial 112 PRV.
Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top