You are here
Home > India >

प्रो. शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित बनी जेएनयू की प्रथम महिला कुलपति (Prof. Santishree Dhulipudi Pandit appointed as the first woman Vice-Chancellor of JNU)

New VC Of JNU, Prof Santishree Dhulipudi Pandit: दिल्ली के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) की स्थापना के लगभग पांच दशक बाद यहां पहली महिला कुलपति की नियुक्ति प्रो. शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित के रूप में हुई है। उन्‍होंने प्रोफेसर जगदीश कुमार (JNU VC M. Jagadesh Kumar) की जगह ली है।

प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित (Prof. Santishree Dhulipudi Pandit) सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय में राजनीति और लोक प्रशासन विभाग में प्रोफेसर रही हैं। प्रो. पंडित का JNU से पुराना नाता रहा है। उन्होंने JNU से ही इंटरनेशनल रिलेशंस में MPhil किया हुआ है। 83.4% स्‍कोर के साथ प्रो. शांतिश्री यूनिवर्सिटी टॉपर रही थी।

प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित (Prof. Santishree Dhulipudi Pandit) की शिक्षा।

प्रोफेसर शांतिश्री ने प्रेसिडेंसी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की। उन्होंने हिस्‍ट्री एंड सोशल साइकोलॉजी में BA किया हुआ है। वह अपने कॉलेज की गोल्‍ड मेडलिस्‍ट रहीं।

इसके बाद प्रोफेसर शांतिश्री ने पॉलिटिकल साइंस से MA किया और फिर इंटरनेशनल रिलेशंस में JNU से MPhil किया। उन्होंने अपनी पीएचडी भी JNU से ही की है।

प्रोफेसर शांतिश्री JNU में 1985-87 में तमिलनाडु स्‍टूडेंट्स एसोसिएशन की सेकेरेट्री रहीं। उन्होंने अपने टीचिंग करियर की शुरुआत 1988 में गोवा विश्वविद्यालय से की थी। उन्हें लगभग 34 वर्षों का टीचिंग एक्सपीरियंस है। प्रोफेसर शांतिश्री को हिंदी, तमिल और अंग्रेजी के अलावा मराठी, तेलुगु, व संस्कृत भाषा का भी ज्ञान है।

Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top