Beed, Maharashtra: हिजाब के समर्थन में लगाया गया ‘पहले हिजाब, फिर किताब’ का पोस्टर। Politics by Parakram News - February 9, 2022February 9, 2022 Posters in Beed, Maharashtra to support Hijab: महाराष्ट्र के बीड जिले में कई जगहों पर कर्नाटका में चल रहे हिजाब प्रोटेस्ट (Hijab Protest) के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं। इस पोस्टर को किसी विद्यार्थी नेता फारूखी लुखमान ने जारी किया है। हिजाब का समर्थन कर रहे इन पोस्टरों पर ‘पहले हिजाब, फिर किताब’ लिखा हुआ है। जिसका सीधा अर्थ है कि हिजाब प्रथम प्राथमिकता है। इसके अलावा इन पोस्टरों पर ‘हर कीमती चीज पर्दे में होती है..’ और ‘Hijab is our right’ भी लिखा गया है। आपको बता दें कि कर्नाटक में हिजाब मामले पर अब कर्नाटक हाईकोर्ट की बड़ी बेंच फैसला करेगी. बुधवार को मामले की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट की जस्टिस कृष्णा दीक्षित की सिंगल बेंच ने इस मामले को बड़ी बेंच को भेज दिया है. प्रियंका और राहुल गांधी भी कर रहें है हिजाब का समर्थन। कर्नाटक में चल रहे हिजाब संघर्ष को प्रियंका गांधी और राहुल गांधी का खुला समर्थन मिलने लगा है। प्रियंका गांधी ने हिजाब के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे बिकनी हो, घूंघट हो, जींस हो या हिजाब हो, महिलाएं क्या पहनना चाहती हैं, यह तय करना उनका अधिकार है। इसके बाद प्रियंका ने लिखा कि, ‘यह अधिकार भारतीय संविधान द्वारा गारंटीकृत है। महिलाओं को प्रताड़ित करना बंद करो।’ 👍— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 9, 2022 इस ट्वीट के समर्थन में राहुल गांधी ने ‘थम्म अप’ का इमोजी कमेंट किया। इस इमोजी का अर्थ है कि मैं आपकी बात से सहमत हूं। आपको बता दें कि कांग्रेस नेता देवदत्त कामत मुस्लिम छात्राओं की तरफ से कर्नाटक हाईकोर्ट में केस लड़ रहें है। Support Parakram News