Masoompur village, Moradabad: मुरादाबाद जिले के मासूमपुर गांव में मोनू सिंह नाम के एक ट्रक ड्राइवर की गला घोंट कर हत्या कर दी गई। हत्या का कारण अंतरधार्मिक प्रेम (Interfaith Love Affair) है।
यह घटना डिलारी पुलिस थाना (DilariPolice Station) क्षेत्र की है। मोनू सिंह (Monu Singh) नाम का ट्रक ड्राइवर (Truck driver) गांव की एक मुस्लिम लड़की से प्यार कर बैठा था। इस बात की भनक लड़की के भाई वसीम (Wasim) और नसीम (Naseem) को लग गई थी। जिसके बाद मौका देख कर उन दिनों ने मोनू सिंह को मार डाला।
मृतक मोनू सिंह (Monu Singh) बुधवार सुबह शौच करने के लिए जंगल गया था और उसी के बाद से वह लापता हो गया। गुरूवार को गांव के बाहर एक खेत में मोनू का शव मिला। मोनू के भाई मोंटी ने शक के आधार पर वसीम, नसीम, फैजाब और यामीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
मोंटी ने पुलिस से बताया था कि उसका भाई एक दूसरे समुदाय की लड़की के साथ प्रेम करता था। इस बात का पता लड़की के भाइयों को लग गया था, जिसके बाद उन लोगों ने मोनू को जान से मारने की धमकी भी दी थी।
शुक्रवार शाम को पुलिस ने आरोपित नसीम (Naseem) और वसीम (Waseem) को डिलारी थाना क्षेत्र के राजपुर केसरिया गांव से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपने गुनाह कबूल कर लिया। दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मोनू जब सुबह शौच के लिए जा रहा था, तब वह किसी से फोन पर बात कर रहा था। पूछे जाने पर मोनू ने जवाब दिया कि वह उन्हीं की बहन से बात कर रहा है। इस बात पर दोनों आरोपियों को गुस्सा आ गया और उन्होंने मोनू के मफलर से उसका गला घोट दिया।
मृतक मोनू सिंह के परिवार ने पुलिस पर युवती के पिता यासीन और छोटा भाई फैजान का नाम जांच से हटाने का भी आरोप लगाया है। परिवार का कहना है कि फैजान और यासीन भी वारदात के दौरान गांव में मौजूद थे। हालांकि पुलिस ने अपनी जांच में यह पाया है कि दोनों वारदात के दौरान गांव से बाहर थे।
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों (Wasim and Naseem) का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है और जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।