You are here
Home > Politics >

Karnataka Hijab Row: समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता, रुबीना खानम (Rubina Khanum, SP) ने कहा – हिजाब पर हाथ डालने वालों के हाथ काट देंगे।

Senior Samajwadi Party leader Rubina Khanum says we will cut off the hands of those who put their hands on Hijab

कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब प्रकरण अब पूरे देश में आग की तरह फैल गया है। अब इस आग की लपटों ने उत्तर प्रदेश को भी अपने चंगुल में जकड़ लिया है। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ एवं प्रयागराज में हिजाब के समर्थन में कुछ लोगों ने बीते दिनों रैलियां निकाली थी। उत्तर प्रदेश में इस वक्त चुनाव चल रहें है और ऐसे में अब इस मुद्दे का राजनीतिकरण भी शुरू हो गया है।

अलीगढ़ से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की महानगर अध्यक्ष रुबीना खानम (Rubina Khanum) ने एक वीडियो जारी कर हिजाब (Hijab) का समर्थन किया है। इस वीडियो में रुबीना खानम ने हाथ काटने तक की धमकी दे दी है।

रुबीना खानम (Rubina Khanum) ने हिजाब प्रकरण पर वीडियो जारी करते हुए कहा कि, ‘हिजाब का मुद्दा हमारे देश की बहन-बेटियों के आत्मसम्मान पर हमला है। हमारे हिजाब या आंचल पर हाथ डालने वालों के हम हाथ काट देंगे।’

इसके बाद रुबीना खानम ने कहा कि, ‘भारत विभिदिताओं का देश है। तिलक, हिजाब और पगड़ी हमारे संस्कृति का हिस्सा है और इस पर राजनीति करना नीचता की पराकाष्ठा है।’ रुबीना खानम (Rubina Khanum) ने इसके बाद कहा कि, ‘महिलाओं को कमजोर समझने की भूल ना करें। चाहे सरकार जिसकी भी हो, अगर हमारे हिजाब पर हाथ डालने की कोशिश करोगे तो हम झांसी की रानी और रज़िया सुल्तान बन कर तुम्हारे हाथ काट देंगे।’

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top