You are here
Home > Politics >

Alappuzha, Kerala: सरथ चंद्रन (Sarath Chandran) नामक 26 वर्षीय BJP कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या।

A Kerala BJP worker, Sarath Chandran stabbed to death in Haripad, Alappuzha

केरल के अलाप्पुझा (Alappuzha) जिले के हरिपद (Haripad) में एक 26 वर्षीय भाजपा (BJP) कार्यकर्ता, सरथ चंद्रन (Sarath Chandran) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। केरल की भाजपा इकाई ने सत्ताधारी CPM को इसक मौत का जिम्मेदार बताया है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष (K Surendran) के सुरेंद्रन का कहना है कि सत्ताधारी पार्टी और ड्रग माफियाओं का एक-दूसरे से गहरा संबंध है। राज्य में गुंडाराज चल रहा है, जिसके कारण आज एक और जिंदगी बर्बाद हो गयी है।

सुरेंद्रन ने इसके बाद कहा कि पिछले तीन महीने में केरल भाजपा के 3 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई हैं, लेकिन इस दौरान सत्तारूढ़ दल के नेता उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना करने के बारे में अधिक चिंतित थे। आपको बता दें कि अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि, ‘हम उत्तर प्रदेश को केरल नहीं बनने देंगे।’ योगी के इस बयान का केरल के मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर जवाब दिया था।

भाजपा (BJP) कार्यकर्ता, सरथ चंद्रन (Sarath Chandran) की हत्या बुधवार रात 12 बजे के करीब हुई थी। इस घटना को अंजाम तब दिया गया, जब सरथ अपने कुछ दोस्तों के साथ मंदिर से घर लौट रहें थे। केरल पुलिस ने बताया कि पुथेनकरीयिल देवी मंदिर (Puthenkariyil Devi temple) में सरथ की कुछ लोगों के साथ बहस हो गयी थी। उस वक्त वो लोग वहां से निकल गए थे लेकिन, बाद में उन्हीं लोगों ने रास्ते में सरथ की चाकू मारकर हत्या कर दी थी।

आपको बता दें कि इस घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा कि उन्हें अलाप्पुझा जिले के माफिया गिरोहों के बारे में काफी शिकायतें मिली हैं। पुलिस को शक है कि इसी ड्रग गिरोह ने भाजपा कार्यकर्ता की हत्या की होगी।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top