You are here

Farhan and Shibani Wedding: शादी के बंधन में बंधे अभिनेता फरहान अख्तर और मॉडल शिबानी दांडेकर।

Farhan Akhtar and Shibani Dandekar Mariied

मशहूर शायर जावेद अख्तर और शबाना आज़मी के पुत्र फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) शादी के बंधन में बांध गए है। फरहान ने शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) नाम की मॉडल से शादी की है, दोनों ही काफी समय से एक-दुसरे को डेट कर रहे थे। फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) की शादी का समारोह (Wedding Function) खंडाला के एक फार्महाउस में हुआ है। इस फार्महाउस के मालिक स्वयं उनके पिता जावेद अख्तर और माँ शबाना आज़मी है।

शिबानी मॉडलिंग के अलावा एक्टिंग एवं गायकी भी करती है। उन्होंने IPL भी होस्ट किया हुआ है और अभी हाल ही में उन्हें कलर्स एक एक लोकप्रिय शो खतरों के खिलाड़ी 8 में भी देखा गया था।

फरहान और शिबानी के शादी समारोह में काफी काम लोगों की उपस्तिथि देखने को मिली। दोनों ने कुछ खास लोगो को ही शादी में बुलाया है। शादी में फरहान अख्तर के खास दोस्त ऋतिक रोशन, माँ पिंकी रोशन और पिता राकेश रोशन शामिल हुए है। शिबानी की बड़ी बहन अनुषा दांडेकर, और शिबानी की खास दोस्त रिया चक्रवर्ती भी पार्टी में शामिल हुए है।

इसके अलावा निर्देशक आशुतोष गोवारिकर, गौरव कपूर, समीर कोचर, रितेश सिधवानी, मोनिका डोगरा, मेयांग चांग और जूही चावला ने भी शादी में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है।

(Pic Credit: Viral Bhayani) Link: https://www.instagram.com/p/CaJ0_ASKhk7/

हालांकि अभी फरहान और शिबानी ने अपनी शादी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है लेकिन फोटोग्राफर विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम पर दोनों की तस्वीर प्रकाशित कर दी है। इस तस्वीर में आप देख सकेंगे कि शिबानी ने लाल रंग का लहंगा-चोली पहना हुआ है। वहीं फरहान ने इस खास मौके पर ब्लैक कलर का सूट पहना हुआ है।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top