कर्नाटक के शिमोगा (Shivmogga/Shimoga) जिले में एक बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ता की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है। इस हत्या के बाद से शिमोगा जिले में तनाव काफी बढ़ गया है।
बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ता की पहचान हर्ष (Harsha) के रूप में हुई है। हर्ष पेशे से दर्जी है और वह महज 26 वर्ष का है। हर्ष ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर हिजाब के खिलाफ व भगवा शाल के समर्थन में पोस्ट किए थे। यही कारण है कि हर्ष (Harsha) की हत्या को हिजाब विवाद (Hijab Protest) से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
इस घटना को रविवार रात 9:00 बजे भारती कॉलोनी शिमोगा में अंजाम दिया गया था। आस-पास के लोगों का कहना है कि कुछ लोग कार से आए थे और उन्होंने हर्ष के ऊपर हमला कर दिया। जब स्थानीय लोगों ने हर्ष को खून से लथपथ पाया तो वह उसे Mc Gann जिला अस्पताल ले गए लेकिन वहां उसे बचाया न जा सका।
फिलहाल शिमोगा में धारा 144 लागू कर दी गई है एवं स्कूल-कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है। इसके अलावा शिमोगा प्रशासन ने जिले में काफी भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी कर दी है।