Shivamogga, Karnataka: हर्ष (Harsha) नामक 26 वर्षीय बजरंग दल कार्यकर्ता की चाकू गोदकर हत्या। India Politics by Parakram News - February 20, 2022February 21, 2022 कर्नाटक के शिमोगा (Shivmogga/Shimoga) जिले में एक बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ता की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है। इस हत्या के बाद से शिमोगा जिले में तनाव काफी बढ़ गया है। बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ता की पहचान हर्ष (Harsha) के रूप में हुई है। हर्ष पेशे से दर्जी है और वह महज 26 वर्ष का है। हर्ष ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर हिजाब के खिलाफ व भगवा शाल के समर्थन में पोस्ट किए थे। यही कारण है कि हर्ष (Harsha) की हत्या को हिजाब विवाद (Hijab Protest) से जोड़कर भी देखा जा रहा है। Karnataka | A 26-year-old Bajrang Dal activist Harsha was allegedly murdered yesterday at around 9 pm in Shivamogga. Security heightened in the city.— ANI (@ANI) February 20, 2022 इस घटना को रविवार रात 9:00 बजे भारती कॉलोनी शिमोगा में अंजाम दिया गया था। आस-पास के लोगों का कहना है कि कुछ लोग कार से आए थे और उन्होंने हर्ष के ऊपर हमला कर दिया। जब स्थानीय लोगों ने हर्ष को खून से लथपथ पाया तो वह उसे Mc Gann जिला अस्पताल ले गए लेकिन वहां उसे बचाया न जा सका। फिलहाल शिमोगा में धारा 144 लागू कर दी गई है एवं स्कूल-कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है। इसके अलावा शिमोगा प्रशासन ने जिले में काफी भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी कर दी है। Support Parakram News