केरल के पठानमथिट्टा (Pathanamthitta) में एक मदरसा शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है। मदरसा के अध्यापक (MadarsaTeacher) की पहचान मोहम्मद स्वालिह (Mohammed Swalih) के रूप में हुई है और वह कोल्लम (Kollam) जिले का रहने वाला है।
मोहम्मद स्वालिह (Mohammad Swalih) मदरसे (Madarsa) में पढ़ने वाली छात्राओं का यौन शोषण करता था व उन्हें गालियां भी देता था। स्वालिह की इन हरकतों के बारे में तब पता चला जब छात्राओं ने उसकी गलत हरकतों एवं व्यवहारों को अपने अभिभावकों के समक्ष रखा।
अभिभावकों की शिकायत के बाद केरल पुलिस ने कथित रूप से यौन उत्पीड़न के आरोपी मदरसा टीचर मोहम्मद स्वालिह (Mohammad Swalih) को बीते मंगलवार गिरफ्तार कर लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अधिकतर छात्राओं की उम्र 10 से 12 साल के बीच है। फिलहाल पुलिस इन सभी छात्राओं का गुप्त बयान दर्ज कर रही है।