You are here
Home > India >

Sahibganj, Jharkhand: 80 वर्ष के तालिब शेख (Talib Shaikh) ने बिस्किट का लालच देकर 4 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म।

Child Rape (File Photo)

Talib Shaikh (80) arrested for raping a 4 year old girl: झारखंड के साहेबगंज से एक ऐसी घटना सामने आयी है जो इंसानियत से आपका भरोसा भी उठा सकती है। राधानगर थाना क्षेत्र की मध्य पियारपुर पंचायत में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म (rape) किया है। आरोपी का नाम तालिब शेख (Talib Shaikh) है और वह फिलहाल पुलिस की गिरफ़्त में है।

पीड़िता के पिता द्वारा राधा नगर पुलिस थाने में की गयी शिकायत के अनुसार पीड़ित बच्ची 15 फरवरी की शाम को घर के आंगन में खेल रही थी। उसी दौरान पड़ोस में रहने वाला एक 80 वर्षीय बुजुर्ग तालिब शेख (Talib Shaikh) उनके घर आया। आंगन में खेल रही बच्ची को तालिब ने बिस्किट दिलाने का लालच दिया और उसे अपने साथ घर ले गया।

बच्ची जब तालिब के घर से वापस लौटी तो वह रो रही थी। माँ द्वारा पूछे जाने पर उसने तालिब की करतूतों को उजागर किया जिसके बाद परिजनों ने तालिब के घर के बाहर जमकर हंगामा मचाया। मामले को बिगड़ता देख तालिब की पत्नी ने अपने पति की गन्दी हरकतों को कबूल कर लिया। मामले के निपटारे के लिए पंचायत भी बैठाई गयी लेकिन माँ ने पंचायत का फैसला स्वीकार करने से मना कर दिया। पीड़ित बच्ची की माँ ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाना ज्यादा उचित समझा। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तालिब शेख (Talib Shaikh) ने पंचायत द्वारा लगाई गयी जुर्माना राशी देने से भी इंकार कर दिया था।

पीड़ित बच्ची के परिजनों ने शुक्रवार की शाम राधानगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी। जिसके तुरंत बाद पुलिस ने बच्ची का मेडिकल टेस्ट कराने के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया था। शुक्रवार की ही देर रात हुई छापेमारी के दौरान पुलिस ने अपराधी तालिब शेख (Talib Shaikh) को धर दबोचा था। फिलहाल पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई शुरू कर दी है।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top