You are here
Home > India >

Dharwad, Karnataka: आदिवासी महिला लक्ष्मी कलिमनी (Laxmi Kallimani) से बलात्कार और हत्या के आरोप में मोहम्मद अली (Mohammed Ali) को गिरफ्तार किया गया।

Mohammed Ali aka Makbul Meersaab Kolkar (57) raped and killed a tribal woman Laxmi Kallimani (27) in Dharwad, Karnataka.

कर्नाटक के धारवाड़ में एक आदिवासी महिला से बलात्कार के आरोप में पुलिस ने मोहम्मद अली उर्फ मकबुल मीरसाब कोलकर (Mohammed Ali aka Makbul Meersaab Kolkar) नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आदिवासी महिला की पहचान लक्ष्मी कलिमनी (Laxmi Kallimani) के रूप में हुई है और वह यारागुप्पी गांव (Yaraguppi Village) की रहने वाली है।

कुंडागोल पुलिस(Kundagol Police) ने अपराध के 24 घंटे के भीतर ही आरोपी मोहम्मद अली को गिरफ्तार कर लिया था। धारवाड़ के एसपी कृष्ण कांत ने आरोपी की पहचान मोहम्मद अली उर्फ मकबुल मीरसाब कोलकर के रूप में की है, जिसकी उम्र 57 साल है। वहीं मृत पीड़िता लक्ष्मी कलिमनी (Laxmi Kallimani) की उम्र महज 27 साल है।

मोहम्मद अली को हत्या एवं यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। धारवाड़ एसपी ने बताया कि मोहम्मद अली के पास से जप्त किए गए सोने की जांच जारी है एवं उसको न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top