You are here
Home > Politics >

Badaun: भाजपा की जीत का अनुमान लगाने वाले शारिक (Sharik) को खालिद सिद्दीकी (Khalid Siddiqui) ने गोली मारी; मौके पर शारिक की मौत।

Crime Scene

उत्तर प्रदेश की सबसे ख़ास बात यह है कि यहां हर कोई राजनीति का थोड़ा बहुत ज्ञान रखता है और खुलकर इसके बारे में बात भी करता है। उत्तर प्रदेश की हर गलियों एवं दुकानों पर आपको राजनीति पर चर्चा करने वाले लोग ज़रूर मिल जाएंगे। इतना ही नहीं, उत्तर प्रदेश में एक तकिया कलाम काफी प्रसिद्ध है, ‘ढ़ेर राजनीति मत बतियावा।’ अगर कोई भी व्यक्ति बड़बोलेपन में ज्यादा बड़ी-बड़ी फेंक भी देता है तब अक्सर उत्तर प्रदेश के लोग इस तकिया कलाम शब्द का प्रयोग कर देते है। हालांकि राजनीति की जब चर्चा होती है, तब बहस होना काफी आम बात है। कई बार तो ऐसी बहस हो जाती है की रिश्तेदारी भी टूट जाए। लेकिन बदायूं में एक ऐसी ही राजनैतिक बहस जिंदगी और मौत का कारण बन गयी। प्रदेश में सपा जीतेगी या भाजपा, इतनी सी बहस पर खालिद सिद्दीकी (Khalid Siddiqui) ने शारिक (Sharik) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

बदायूं के कादरचौक छेत्र के गांव रमजानपुर का मूल निवासी शारिक (Sharik) डिश का काम करता था। शारिक हर दिन खाना-पीना खाने के बाद टहलने जाय करता था। शनिवार की रात को भी वह रोज की तरह टहलने निकल गया। कबूलपुरा मोहल्ले में ही पास के एक चौराहे पर खालिद सिद्दीकी (Khalid Siddiqui) की किराने की दूकान है। शारिक व मौके पर मौजूद अन्य लोग उसी की दूकान पर बैठकर उत्तर प्रदेश चुनाव के परिणाम का अंदाज़ा लगाने लगें। शारिक का कहना था कि प्रदेश में भाजपा जीतेगी, वहीं खालिद ने सपा के ऊपर दांव लगाया था। इस बात पर दोनों के बीच में बहस हो गयी, धीरे-धीरे बात हाथापाई तक पहुंच गयी।

मामले को बेकाबू होते देख आस-पास के लोग खालिद सिद्दीकी (Khalid Siddiqui) और शारिक (Sharik) की लड़ाई में बीच-बचाव करने लगे, लेकिन तब तक मामला बहुत बढ़ चूका था। लड़ाई के बिच में खालिद अचानक से तमंचा निकाल लाया और उसने शारिक को गोली मार दी।

गोली मारने के तुरंत बाद अपराधी खालिद सिद्दीकी (Khalid Siddiqui) फरार हो गया। गोली लगने पर लोग शारिक को पास के ही जिला अस्पताल ले गए लेकिन वहां से उसे बरेली रेफर कर दिया गया। बरेली ले जाते समय रास्ते में ही शारिक ने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस अपराधी की तलाश में जुट गयी है। इस घटना पर सीओ सिटी अलोक मिश्र ने कहा कि, ‘कबूलपुरा मोहल्ले में आपस में हुई कहासुनी पर एक युवक की गोली मार लार हत्या कर दी गयी है। आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है व उसकी तलाश जारी है।’

Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top