You are here
Home > India >

Jamui, Bihar: पिस्तौल के बल पर पति और बेटी के सामने महिला से रेप की कोशिश; अनवर, जियाउल, इंजमाम और आतिफ के खिलाफ हुई FIR

File Photo

Attempt to rape woman infront of her Husband and Daughter in Jamui, Bihar: बिहार के जमुई से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। बीते रविवार बीच रास्ते में कुछ लोगों ने महिला के साथ बलात्कार करने की कोशिश की, असफल हो जाने पर उन लोगों ने महिला के ऊपर तेज़ाब से हमला भी किया।

यह घटना जमुई के खैरा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। रविवार की देर शाम को जब महिला अपने पति एवं बेटी के साथ बाइक से घर लौट रही थी तब रास्ते में मोहम्मद अनवर अंसारी, मोहम्मद जियाउल अंसारी, मोहम्मद इंजमाम अंसारी, मोहम्मद आतिफ उर्फ गोल्डन और अन्य कुछ लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया। बाइक के रुकते ही आरोपियों ने पीड़ित महिला के पति के साथ हाथापाई शुरू कर दी।

पति को पीटने के बाद आरोपियों ने महिला के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया। आरोपी महिला को पिस्तौल के बल पर घसीट कर सड़क के किनारे ले गए। जब पीड़ित महिला ने चीखना-चिल्लाना शुरू किया तब आरोपियों ने उसके ऊपर पिस्तौल तान दिया।

बंदूक के बल पर जब आरोपी बलात्कार के लिए प्रयासरत थे तभी अचानक से एक ट्रेक्टर रोड के पास से गुजरा। ट्रेक्टर की हेडलाइट से बचने के लिए आरोपियों ने छुपने का प्रयास किया, इतने में मौका पाकर पीड़ित महिला, अपने पति और बेटी संग वहां से बचकर भाग निकली।

महिला को वहां से भागता देख आरोपियों ने उसके ऊपर तेज़ाब से हमला कर दिया, जिससे वह जख्मी हो गयी। महिला का कहना है कि 2 महीने पूर्व इन्हीं लोगों ने उसकी बड़ी बेटी का घर से अपहरण किया था। महिला ने बताया कि 2 महीने पहले मोहम्मद ताजुद्दीन सहित अन्य लोगों ने जबरन उनकी नाबालिग बेटी को घर से अगवा कर लिया था। इस मामले को लेकर लड़की के पिता ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म का केस भी दर्ज कराया था, लेकिन इसका कोई फायदा ना हुआ। बड़ी बेटी अभी तक उन आरोपियों के ही कब्ज़े में है।

फिलहाल रविवार को हुई घटना के बाद पीड़िता ने अनवर (Anwar), जियाउल (Ziaul), इंजमाम (Inzamam), आतिफ (Atif) व अन्य आरोपियों के खिलाफ खैरा पुलिस थाने (Khaira Police Station) में प्राथमिकी दर्ज करवा दी है।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top