You are here
Home > India >

Kareli, Prayagraj: बम विस्फोट (Bomb Blast) होने के कारण एक व्यक्ति की मौत दूसरा गंभीर रूप से जख्मी।

Bomb blast in Kareli Allahabad

उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण के मतदान (UP Assembly Election 2022) के दौरान प्रयागराज (Prayagraj/Allahabad) से एक बम विस्फोट (Bomb Blast) की घटना सामने आई है। इस विस्फोट में एक युवक के मरने की पुष्टि हुई है, वहीं दूसरा मामूली रूप से जख्मी है।

यह घटना प्रयागराज (Prayagraj) के करेली (Kareli) थाना क्षेत्र की है। पुलिस का कहना है कि दो व्यक्ति साइकिल पर झोला टांग कर कहीं जा रहे थे। उन्होंने अपने झोले में बम रखा हुआ था, जिसके गिरने के कारण यह हादसा हो गया। यह विस्फोट मतदान केंद्र से कुछ दूरी पर हुआ था। इस घटना को पुलिस चुनाव से भी जोड़कर देख रही है।

इस हादसे में मरने वाले की पहचान अर्जुन कोल (Arjun Kaul) पुत्र बाबूलाल कोल के रूप में हुई है। वहीं इस घटना में जख्मी होने वाले व्यक्ति की पहचान संजय कोल (Sanjay Kaul) पुत्र बालेश्वर कोल के रूप में हुई है। दोनों ही ग्राम रामगढ़, कोरांव के निवासी है और रिश्ते में चचेरे भाई लगते थे। फिलहाल संजय को पुलिस द्वारा अस्पताल में तुरंत भर्ती करवा दिया गया था।

इस घटना की जानकारी पाकर एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूछताछ में पता लगेगा कि यह दोनों (Arjun Kaul और Sanjay Kaul) कैसे यहां तक पहुंचे और उनका मकसद क्या था। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top