Janakpuri, Saharanpur: दूसरे समुदाय के लड़के ने नाबालिक से रेप करने के बाद उसे ज़हर खिलाकर जंगल में फेंका; इलाज के दौरान मौत। India by Parakram News - March 4, 2022March 4, 2022 सहारनपुर (Saharanpur), उत्तर प्रदेश के जनकपुरी थाना छेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। एक दूसरे समुदाय के युवक, मोहम्मद साहिल (Mohammad Sahil) के ऊपर यह आरोप है कि उसने एक नाबालिक दलित लड़की का बलात्कार (rape) कर उसे ज़हर देकर मार दिया। क्या है पूरा मामला? सहारनपुर (Saharanpur) के नेहरू इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली कक्षा 9 की छात्रा गुरुवार सुबह पेपर देने घर से निकली थी, लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंची। लड़की के घरवालों को इस बात का तब पता चला जब स्कूल की ही एक टीचर ने छात्रा के घरवालों को कॉल कर उसके स्कूल में ना होने की जानकारी दी। चिंतित घर वाले जब छात्रा को ढूंढ रहे थे तभी आरोपी मोहम्मद साहिल (Mohammad Sahil) ने उसके चचेरे भाई को कॉल कर के बताया कि, ‘उसने लड़की को बीजोपुरी के जंगल (Bijopuri Forest) में फेंक दिया है, और वो लोग वहां पे जाकर उसे उठा लें।’ किस हालत में मिली नाबालिक पीड़िता? कक्षा 9 में पढ़ने वाली नाबालिक पीड़िता स्कूल के पास ही के एक जंगल में बेसुध हालत में पड़ी मिली थी। आरोपी ने उसे ज़हर देकर जंगल में फेंक दिया था। लड़की की परिस्थिति देख घरवाले सबसे पहले उसको पुलिस थाने ले गए। इसके बाद छात्रा को जिला अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल के चकित्सकों ने छात्रा की बिगड़ती हालत देख उसे हायर सेंटर में रेफर कर दिया लेकिन जबतक परिजन, पीड़ित लड़की को लेकर वहां पहुंच पाते, उससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया। पकड़ लिया गया आरोपी। मामला दो समुदायों के बीच का होने के कारण पुलिस भी काफी सावधानी बरत रही है। इस मामले पर बयान देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार ने बताया कि, ‘युवती को अर्धबेहोशी की हालत में थाना लाया गया था, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।’ छात्रा के चचेरे भाई का कहना है कि उसकी बहन को मोहम्मद साहिल अगवा कर अपने साथ होटल में ले गया। इसके बाद उस लड़के ने नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे ज़हर देकर मार दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। हालांकिअभी मिल रही जानकार के अनुसार सहारनपुर पुलिस ने आरोपी मोहम्मद साहिल को गिरफ्तार कर लिया है। Support Parakram News