You are here
Home > India >

Nadiad, Gujarat: यासरखान पठान (Yasarkhan Pathan) के परिजनों ने दलित लड़की से किया बलात्कार; बुर्का पहनने और कुरान पढ़ने के लिए भी मजबूर किया।

Love Jihad Illustration

Yasarkhan Pathan lures Dalit Hindu girl on pretext of sending her abroad for studies: गुजरात (Gujarat) के नाडियाड (Nadiad) थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। नाडियाड पुलिस ने 8 लोगों को एक दलित हिंदू युवती के बलात्कार और मानसिक शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी यासरखान पठान (Yasarkhan Pathan) व एक अन्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

क्या है मामला?

मुख्य आरोपी यासरखान पठान (Yasarkhan Pathan) ने दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाली पीड़ित लड़की से सोशल मीडिया के द्वारा दोस्ती की थी। पीड़ित लड़की अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद विदेश जाकर नर्सिंग का कोर्स करना चाहती थी।

पीड़िता ने जब अपनी इच्छा के बारे में यासरखान पठान (Yasarkhan Pathan) को बताया, तब उसने लड़की को विदेश भेजने का भरोसा दिया। विदेश भेजने के नाम पर आरोपी यासर खान ने पीड़िता से 5 लाख रुपये लिए।

यासरखान पठान (Yasarkhan Pathan) ने पीड़िता को भरोसा दिलाया था कि वह भी उसके साथ विदेश चलेगा।लेकिन अंत समय पर उसने वीजा ना मिलने का हवाला देते हुए लड़की को अकेले ही दुबई भेज दिया। पीड़ित लड़की अकेले 15 दिनों तक दुबई रही, लेकिन उसके बाद वह वापस आने के लिए कहने लगी। 15 दिन बाद जब पीड़िता वापस आई तो वह नाडियाड में ही मुख्य आरोपी यासरखान पठान (Yasarkhan Pathan) के साथ एक किराए के कमरे में रहने लगी।

यासरखान पठान (Yasarkhan Pathan) की अनुपस्थिति में उसके परिजन पीड़ित लड़की के साथ बलात्कार को अंजाम देने लगे। इसके अलावा लड़की पर बुर्का पहनने और कुरान पढ़ने का भी दबाव डाला जाने लगा।

पीड़िता के परिवार ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों से तंग आकर पीड़िता एक दिन अपने मां-बाप के घर पहुंच गई। पहले तो लड़की के परिजनों ने उसे अपनाने से मना कर दिया था, लेकिन जब पीड़ित लड़की ने अपनी आपबीती बताई तो उसके परिजनों ने नाडियाड पुलिस थाने (Nadia Police Station) ले जाकर मुकदमा दर्ज करवाया।

लड़की के परिजनों ने पुलिस से बताया कि यासरखान पठान (Yasarkhan Pathan) ने पोलैंड भेजने का झांसा देकर परिवार वालों से 5 लाख रुपये वसूले थे। पीड़िता के परिवार ने बताया कि यासरखान ने उन्हें पोलैंड की झूठी टिकट भी दिखाई थी। 5 लाख रुपय की राशि जुटाने के लिए पीड़ित लड़की ने अपनी सोने की चैन भी बेच दी थी।

8 आरोपी गिरफ्तार, व 2 अन्य की तलाश जारी।

पीड़ित लड़की के परिजनों ने 10 नामजद लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें मुख्य आरोपी यासरखान पठान (Yasarkhan Pathan) के अलावा उसके माता-पिता एवं भाई का नाम भी शामिल है। फिलहाल नाडियाड पुलिस (Nadiad Police) ने 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं यासरखान व एक अन्य आरोपी अभी फरार चल रहें है।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top