You are here
Home > India >

Kushinagar, UP: भाजपा की जीत पर मिठाई बांटने पर बाबर आज़म (Babar Azam) को उसी के पड़ोसियों ने पीट-पीटकर मार डाला।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुशीनगर (Kushinagar) जिले के रामकोला थाने के कठघरही गांव में एक मुस्लिम युवक को भाजपा (BJP) का प्रचार करना महंगा पड़ गया। भाजपा के जीत की खुशी में मिठाई बांटने पर कुशीनगर (Kushinagar) के बाबर आज़म (Babar Azam) को उसी के पड़ोसियों ने पीट-पीटकर मार डाला।

यह घटना बीते 20 मार्च की है। बाबर के परिवार ने बताया कि वह बीजेपी का कार्यकर्ता था और भाजपा (BJP) की जीत के लिए प्रचार भी करता था। 10 मार्च को जब बीजेपी चुनाव जीत गई तब बाबर आज़म (Babar Azam) ने पड़ोसियों को मिठाईयां बांटी थी और इसी के चलते उनके पड़ोसी काफी नाराज थे।

बाबर आज़म (Babar Azam) के परिवार ने बताया कि पड़ोसियों को बाबर का भाजपा (BJP) के लिए प्रचार करना पसंद नहीं आता था। पड़ोसियों ने कई बार बाबर को बीजेपी का प्रचार ना करने की धमकी भी दी थी। परिवार वालों ने बाबर की सुरक्षा के लिए उन लोगों ने कई बार पुलिस से गुहार भी लगाई थी, लेकिन स्थानीय पुलिस हर बार अनदेखा कर दिया करती थी। इससे आरोपियों का मनोबल और बढ़ गया था।

मृतक बाबर आज़म (Babar Azam) के परिवार का कहना है कि 20 मार्च को जब बाबर दुकान से वापस लौटा तब उसने जय श्री राम का नारा लगा दिया था। नारा लगाने के कारण पट्टीदार गुस्सा गए जिसके बाद अजीमुल्लाह, आरिफ, ताहिद, परवेज ने कुछ अन्य साथियों के साथ उस पर हमला बोल दिया।

अपनी जान बचाने के लिए बाबर छत पर चढ़ गया लेकिन गुस्साए लोगों ने फिर भी उसे नहीं छोड़ा। मृतक की पत्नी फातमा ने कहा कि पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बाबर को पीटा और उसके बाद उन लोगों ने उसे अधमरा कर छत से नीचे फेंक दिया।

आनन-फानन में बाबर के परिजनों ने उसे रामकोला सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से जिला अस्पताल और फिर लखनऊ रेफर कर दिया गय, हालांकि लखनऊ में इलाज के दैरान बाबर की मौत हो गई।

जब मृतक बाबर आज़म (Babar Azam) का पार्थिव शरीर वापस गांव आया तब उसके परिजन अनशन पर बैठ गए। उन्होंने आरोपित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, मामला सत्ता पछ से जुड़ा होने के कारण प्रशासन भी काफी सक्रिय दिखी। क्षेत्रीय विधायक पीएन पाठक (PN Pathak) और कुछ अधिकारियों के आश्वासन के बाद बाबर के परिजन उसका अंतिम संस्कार करने को तैयार हुए। इस दौरान विधायक पीएन पाठक ने खुद बाबर के शव को कंधा दिया।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top