You are here
Home > Politics >

कपिल मिश्रा की केजरीवाल को खुली चुनौती: जिन तथाकथित 12 लाख लोगों की नौकरी लगी है, उनका नाम बताए दिल्ली सरकार।

Kejriwal claims to have given 12 Lakh jobs, Kapil Mishra asked for proof

Show proof of 12 Lakh jobs says Kapil Mishra: भाजपा के फायर ब्रांड नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खुली चुनौती दे डाली है। आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा में फिलहाल बजट सत्र चल रहा है। यह सत्र शुरुआत से ही अरविंद केजरीवाल के विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में बना हुआ है।

पहले तो केजरीवाल ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को झूठ करार देते हुए, निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री से फिल्म को यूट्यूब पर डाल देने को कहा था। दिल्ली भाजपा यूनिट काफी समय से केजरीवाल पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को टैक्स फ्री करने का दबाव बना रही थी। इसपर केजरीवाल ने सदन में कहा था कि द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने की मांग क्यों उठ रही है, विवेक रंजन अग्निहोत्री को यह फिल्म यूट्यूब पर डाल देनी चाहिए, इससे यह फिल्म फ्री हो जाएगी। केजरीवाल का यह बयान लोगों को कुछ ख़ास पसंद नहीं आया। लोगों ने केजरीवाल के पुराने ट्वीट्स निकाल कर उन्हें जमकर लताड़ा। केजरीवाल ने हाल ही में 1983 क्रिकेट विश्वकप में भारत की जीत पर आधारित फिल्म ’83’ को टैक्स फ्री किया था। इससे पहले केजरीवाल ने तापसी पन्नू की फिल्म ‘सांड की आंख’ और स्वरा भास्कर की फिल्म ‘निल बट्टे सन्नाटा’ को भी टैक्स फ्री घोषित किया हुआ था।

केजरीवाल के 12 लाख नौकरी के दावे पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा का तंज।

इस बार केजरीवाल 12 लाख लोगों को रोजगार देने वाले बयान को लेकर बुरा फंस गए हैं। बजट सत्र के दौरान केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने दिल्ली में 12 लाख लोगों को रोजगार का अवसर प्रदान किया है। केजरीवाल का कहना है कि 1.8 लाख लोगों को सरकारी नौकरियां दी गयीं है, वहीं 10 लाख लोगो को निजी क्षेत्र में रोजगार दिया गया है।

केजरीवाल के इस वक्तव्य पर टिपण्णी करते हुए कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया कि ‘मैं केजरीवाल और उन सभी 12 लाख लोगों का रामलीला मैदान में सम्मान समारोह आयोजित करूंगा जिनको केजरीवाल ने नौकरी दी है।’

इसके बाद उन्होंने लिखा कि अरविंद केजरीवाल, कृपया इन 12 लाख लोगों की लिस्ट दिखाओ , सबको निमंत्रण पत्र भेजना हैं।

आपको बता दें कि भाजपा नेता तजिंदर बग्गा ने एक RTI डाली थी। इस RTI के माध्यम से उन्होंने दिल्ली सरकार से फरवरी 2015 से लेकर दिसंबर 2021 तक के बीच में हुई नियुक्तियों की जानकारी मांगी थी। इसका जवाब देते हुए दिल्ली सरकार ने यह बताया था कि अब तक 2154 लोअर डिवीजन क्लर्क, और 462 स्टेनोग्राफर नियुक्त किए गए है।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top