You are here
Home > India >

Nawabganj, Prayagraj: एक परिवार के 5 लोग घर में मृत मिलें, इलाके में सनसनी।

Crime Scene

Five of family found dead in Nawabganj, Prayagraj: प्रयागराज के नवाबगंज में एक ही परिवार के 5 लोगों का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक परिवार के कई सदस्यों की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर जब पुलिस मृतकों के घर पहुंची तो उसने पाया कि घर का मुखिया राहुल फंदे से लटका हुआ था।

पुलिस को राहुल के शव के अलावा उनकी पत्नी व तीन बेटियां बिस्तर पर मृत मिली। बेटियों की उम्र 12, 8 व 3 साल बताई जा रही है। उन सभी के गले पर धारदार चाकू से हमला किया गया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम करने के लिए शवों को अस्पताल भेज दिया।

मीडिया से बातचीत के दौरान प्रयागराज के SSP अजय कुमार ने कहा कि, ‘इनके (पत्नी और 3 बेटियां) गले पर धारधार हथियार से चोटें हैं। राहुल का शव फंदे से लटका हुआ मिला, इससे आत्महत्या की तरफ़ इशारा हो रहा है। उनके तलवे पर खून के निशान लगे हुए हैं। हमने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। शाम तक घटना के कारणों के बारे में पता लग जाएगा।’

Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top