उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सिवालखास (Siwalkhas) क्षेत्र के रहने वाले हिंदू परिवार के एक 14 वर्षीय बच्चे को नदीम और फरमान (Nadeem and Farman) ने गर्दन काट कर मार डाला।
क्या है मामला?
पीड़ित परिवार सिवालखास क्षेत्र में रहता है, पिता की नाई की दूकान है। मोहम्मद नदीम और मोहम्मद फरमान (Mohammad Nadeem and Mohammad Farman) नाई की नाबालिग बेटी को प्रेम जाल में फंसाने की कोशिश कर रहे थे। जैसे ही परिवार को इस बात का पता लगा उन लोगों ने बच्ची को उसके दादा दादी के यहां भेज दिया।
नाबालिग लड़की के कई दिनों तक ना दिखाई देने पर नदीम और फरमान (Nadeem and Farman) लड़की का पता जानने के लिए उसके घर पहुंच गए। परिवार ने जब नाबालिक लड़की का पता बताने से मना कर दिया तधब नदीम और फरमान की लड़की के बड़े भाई से बहस हो गई। बड़े भाई ने दोनों मनचलों को लड़की से दूर रहने के लिए कहा।
बीते शुक्रवार को जब नाबालिग लड़की का 14 वर्षीय भाई किसी काम से मार्केट जा रहा था तब नदीम और फरमान (Nadeem and Farman) ने उसे रास्ते से अगवा कर लिया।
मेरठ के बाहरी क्षेत्र में बीते रविवार को एक गांव वाले ने बिना सर का शरीर पाया। इस बात की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस शरीर के बचे हिस्से को ढूंढने में लग गई। कुछ देर बाद पुलिस को एक लड़के का सर भी मिल गया जिससे उसकी पहचान हो पाई।
दोनों आरोपी पकड़ लिए गए हैं।
रविवार शाम तक ही पुलिस ने दोनों आरोपी नदीम और फरमान (Nadeem and Farman) को पकड़ लिया था। ग्रामीण एसपी केशव कुमार ने बताया कि, ‘दोनों आरोपी नदीम और फरमान पीडित की बहन के दोस्त थे। परिवार की आपत्ति के कारण नदीम और फरमान ने पहले लड़के को अगवा कर बेल्ट और डंडों से मारा। इसके बाद धारदार चाकू से दोनों ने लड़के की हत्या कर दी। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।’