Mayur Vihar, Delhi: भाजपा नेता जीतू चौधरी की गोली मारकर हत्या। India Politics by Parakram News - April 20, 2022April 20, 2022 दिल्ली के मयूर विहार में बेखौफ बदमाशों ने भाजपा के नेता जीतू चौधरी (Jeetu Chaudhary) की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। क्या है मामला? यह घटना बुधवार रात 8 बजे की है, मोटरसाइकिल सवार दो-तीन बदमाशों ने पहले किसी तरह जीतू को बाहर बुलाया। जैसे ही जीतू चौधरी (Jeetu Chaudhary) बाहर आएं, बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी। मिल रही जानकारी के अनुसार जीतू को सर, हाथ और सीने पर गोलियां लगी थी। गोलियां लगने के तुरंत बाद परिवार ने गंभीर हालत में जीतू चौधरी को नोएडा के मेट्रो अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां डाक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि जीतू को 4-5 गोलियां लगी थी। .@bjp4delhi मयूर विहार ज़िला के मंत्री जीतू चौधरी की दो अज्ञात व्यक्ति ने अंधाधुंध गोलीबारी कर हत्या कर दी। इस दुखद ह्रदय विदारक घटना से मैं बहुत आहत हूँ @DelhiPolice जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ़्तार करें। pic.twitter.com/xSGzsjGbLs— Naveen Kumar Jindal 🇮🇳 (@naveenjindalbjp) April 20, 2022 जीतू चौधरी भाजपा के मयूर विहार (MayurVihar) जिले में मंत्री थे व उनका कंस्ट्रक्शन का कारोबार था। वह अपने परिवार के साथ गाजीपुर स्थित घड़ोली डेयरी फार्म के पास रहते थे। जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया गया वह अपने घर पर ही थे। जांच कर रही है पुलिस। परिवार का कहना है कि जीतू को कुछ दिनों से धमकियां भी मिल रही थी। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कंस्ट्रक्शन के कारोबार में हुई किसी आपसी रंजिश के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर आस-पास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। डीसीपी ईस्ट प्रियंका कश्यप ने मीडिया से बताया कि, ‘मयूर विहार फेज-3 में आज शाम करीब 8:15 बजे स्थानीय बीजेपी नेता जीतू चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई, आरोपी फरार है। अपराध स्थल से कुछ खाली कारतूस और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद हुए हैं। चश्मदीदों की तलाश की जा रही है।’ Support Parakram News